Tata Motors Demerger: क्या आपके टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल शेयर ट्रेडिंग ऐप में नहीं दिख रहे? जानें पूरी वजह
Tata Motors Demerger: Tata Motors के TMLCV शेयर डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो चुके हैं लेकिन अभी BSE और NSE पर लिस्टिंग न होने के कारण ऐप में नहीं दिख रहे. जानें पूरी प्रक्रिया और कैसे करें वेरिफाई
टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए हाल ही में एक बड़ी कॉर्पोरेट अपडेट आयी है. कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल (TMLCV) और पैसेंजर व्हीकल (TMPVL) बिजनेस को अलग कर दिया है. लेकिन कई निवेशकों को अब यह समस्या आ रही है कि Tata Motors Commercial Vehicle (TMLCV) के शेयर उनके ट्रेडिंग ऐप में दिख ही नहीं रहे हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपके शेयर डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो चुके हैं- बस अभी वे लिस्ट नहीं हुए हैं, इसलिए आप उन्हें ऐप पर नहीं देख पा रहे. आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स-
टाटा मोटर्स का डिमर्जर क्या है?
टाटा मोटर्स ने अपने PassengerVehicle और Commercial Vehicle बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनियों में बांट दिया है. इस योजना के तहत, TML Commercial Vehicles Limited (TMLCV) नाम की नयी कंपनी बनायी गई है. कंपनी ने 3,68,23,31,373 पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर अपने पात्र शेयरहोल्डर्स को अलॉट किये हैं. यह डिमर्जर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) मुंबई बेंच की मंजूरी के बाद 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुआ है.
शेयरहोल्डर्स को कितने शेयर मिले?
डिमर्जर के तहत, हर 1 Tata Motors शेयर पर 1 TMLCV शेयर मिला है. यानी अगर आपके पास टाटा मोटर्स के 10 शेयर थे, तो आपको 10 TMLCV शेयर भी मिल गए हैं. ये शेयर 16 अक्टूबर 2025 को आपके डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो चुके हैं. लेकिन ट्रेडिंग ऐप में ये फिलहाल फ्रोजन (frozen) हैं- यानी आप उन्हें न देख सकते हैं, न बेच सकते हैं.
ट्रेडिंग ऐप में शेयर क्यों नहीं दिख रहे?
आपके TMLCV शेयर फिलहाल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं हुए हैं, इसलिए वे ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं हैं. जब तक BSE और NSE इन शेयरों को लिस्टिंग की मंजूरी नहीं दे देते, तब तक ये आपके अकाउंट में फ्रोजन रहेंगे. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है- TMLCV के शेयर फिलहाल लिस्टिंग प्रक्रिया में हैं और तब तक ये डिमैट अकाउंट में फ्रोजनरहेंगे. आमतौर पर यह प्रक्रिया 45-60 दिनों तक चलती है. एक बार BSE और NSE की मंजूरी मिल जाती है, तो उसके बाद ये शेयर आपके ट्रेडिंग ऐप में दिखाई देने लगेंगे और आप उन्हें खरीद-बिक्री कर सकेंगे.
कैसे जांचें कि शेयर डिमैट अकाउंट में आये या नहीं?
अगर आप देखना चाहते हैं कि आपके TMLCV शेयर डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हुए या नहीं, तो आपको अपने Depository Participant (DP) से संपर्क करना चाहिए. आप चाहे तो खुद भी इसे CDSL EASI (Electronic Access to Securities Information) के जरिये ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
CDSL EASI पर रजिस्ट्रेशन का तरीका
वेबसाइट पर जाएं https://web.cdslindia.com/myeasitoken/Home/Login
To Register for Easi! Click Here पर क्लिक करें
अपना 16 अंकों का Demat Account Number दर्ज करें
पासवर्ड बनाएं और I amnot a robot पर टिक करें
Register पर क्लिक करें और आगे दिये गए निर्देशों को पूरा करें
रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आपको CDSL की ओर से कन्फर्मेशन मिलेगा
इस सर्विस से आप कभी भी अपने डिमैट अकाउंट की डिटेल देख सकते हैं- सुरक्षित और आसान तरीके से.
कब से दिखेंगे शेयर ट्रेडिंग ऐप में?
जैसे ही BSE और NSE की तरफ से लिस्टिंग और ट्रेडिंग की अनुमति मिल जाएगी, आपके TMLCV शेयर ट्रेडिंग ऐप में दिखाई देने लगेंगे. कंपनी शेयरहोल्डर्स को इसकी आधिकारिक सूचना ईमेल और नोटिस के जरिये देगी.
लिस्टिंग पूरी होने के बाद दिखेंगे और ट्रेड होंगे TMLCV के शेयर
अगर आपके Tata Motors Commercial Vehicle (TMLCV) के शेयर अभी ट्रेडिंग ऐप में नहीं दिख रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं. वे पहले से ही आपके डिमैट अकाउंट में मौजूद हैं- बस लिस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आप उन्हें देख और ट्रेड कर सकेंगे.
DigiLocker से Demat और Mutual Fund अकाउंट कैसे लिंक करें? आसान स्टेप्स में जानिए
