Single Door vs Double Door Fridge: सेल में किसे खरीदना रहेगा फायदे का सौदा? जान लें ये जरूरी बातें
Single Door vs Double Door Fridge: सेल का सीजन चल रहा है, और अगर आप भी डिस्काउंट देखकर नया फ्रिज लेने की सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं पा रहे कि सिंगल डोर लें या डबल डोर? आइए जानते हैं आपकी जरूरत और फीचर्स के हिसाब से कौन सा बेस्ट रहेगा.
Single Door vs Double Door Fridge: आज के समय फ्रिज हर घर की जरूरत बन चुका है. ठंडा पानी पीना हो या फिर फल सब्जियों को फ्रेश रखना हो फ्रिज हर काम आसानी से कर देता है. आज कल मार्केट में फ्रिज के भी कई ऑप्शन आ गए हैं. ढेर सारे ऑप्शन देख कर अक्सर लोग बड़ा कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा खरीदें. सबसे बड़ा कन्फ्यूजन होता है कि सिंगल डोर फ्रिज बेहतर रहेगा या डबल डोर वाला.
अक्सर जल्दबाजी में लोग ये तक नहीं सोचते कि घर में रहने वालों की संख्या के हिसाब से कौन-सा फ्रिज बेहतर रहेगा, या फिर दोनों में से किस फ्रिज में बिजली की खपत कम होगी.. ये सारी चीजें ध्यान में रखते हुए ही आपको नया फ्रिज खरीदना चाहिए. तो आइए आज आपको बताते हैं आपके लिए दोनों में से बेहतर फ्रिज कौन सा रहेगा.
Single Door vs Double Door Fridge:परिवार के हिसाब से कौन है बढ़िया?
अगर आपके घर में 1 से 3 लोग हैं, तो सिंगल डोर फ्रिज आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा. इसमें 50 से 250 लीटर तक की कैपेसिटी मिलती है, जो छोटे परिवार के लिए बिल्कुल ठीक रहती है. लेकिन अगर परिवार में 3 या उससे ज्यादा लोग हैं, तो डबल डोर फ्रिज आपके लिए बढ़िया रहेगा. इसमें 250 लीटर से ज्यादा की स्पेस होती है और फ्रीजर व फ्रिज के लिए अलग-अलग सेक्शन बने होते हैं. बड़े परिवारों के लिए ये ज्यादा जगहदार और सुविधाजनक ऑप्शन साबित होता है.
Single Door vs Double Door Fridge: कौन बचाता है ज्यादा बिजली?
अगर आप बिजली बचाने की तरफ देख रहे हैं तो सिंगल डोर फ्रिज सबसे बढ़िया चॉइस है. इसमें सिर्फ एक दरवाजा और एक ही कूलिंग सिस्टम होता है, इसलिए ये कम बिजली खपत करता है. यानि अगर आप चाहते हैं कि बिजली का बिल कम आए, तो सिंगल डोर फ्रिज लेना समझदारी होगी.
Single Door vs Double Door Fridge: किसमें मिलते हैं ज्यादा फीचर्स?
अगर आप ऐसा फ्रिज लेने को सोच रहे हैं जिसमें ज्यादा फीचर्स हों और बार-बार डीफ्रॉस्ट करने की टेंशन न हो, तब तो आपके लिए डबल डोर फ्रिज सबसे सही रहेगा. इसमें कन्वर्टिबल फ्रीजर जैसा फीचर मिलता है, जिससे जरूरत पड़ने पर फ्रीजर को फ्रिज की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, सिंगल डोर फ्रिज में फ्रीजर छोटा होता है और बर्फ हटाने के लिए मैन्युअल डीफ्रॉस्ट करना पड़ता है.
Single Door vs Double Door Fridge से जुड़े FAQs
Single या Double Door फ्रिज, दोनों में से कौन-सा है बेहतर?
सिंगल डोर फ्रिज उन लोगों या छोटे परिवारों (1 से 3 लोग) के लिए बढ़िया है जिनकी जरूरतें आम सी हैं और जिनका बजट भी थोड़ा कम है.
वहीं, अगर आपका परिवार बड़ा है (4-5 लोग या उससे ज्यादा), आपको ज्यादा सामान रखना है, फ्रीजर के लिए अलग से जगह चाहिए, और आप बर्फ जमने (frost) की परेशानी से छुटकारा चाहते हैं, तो आपके लिए डबल डोर फ्रिज बेहतर रहेगा.
Double Door Fridge क्या ज्यादा बिजली खर्च करता है?
आमतौर पर डबल डोर फ्रिज, सिंगल डोर फ्रिज की तुलना में करीब 15% ज्यादा बिजली की खपत करता है. हालांकि, आजकल कई कंपनियां अपने मॉडर्न मॉडल्स में ऐसे फीचर्स दे रही हैं जो बिजली की खपत को काफी हद तक कम कर देते हैं.
फ्रिज कंप्रेसर की उम्र कितनी होती है?
आमतौर पर रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर की उम्र 8 से 10 साल होती है. हालांकि, अगर समय-समय पर इसकी सही तरीके से देखभाल की जाए, तो फ्रिज का कंप्रेसर 20 साल तक भी आराम से चल सकता है.
यह भी पढ़ें: Fridge Cleaning Tips: इस दिवाली फ्रिज की सफाई होगी मिनटों में, बस अपनाएं ये ट्रिक और गंदगी को कहे बाय-बाय
यह भी पढ़ें: Fridge Tips: सालों पुराना फ्रिज भी चलेगा मक्खन की तरह, देगा जबरदस्त कूलिंग, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान
