CES 2026 में Samsung लायी Galaxy Book6 Series, Intel Core Ultra Series 3 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स का जबरदस्त डोज

Samsung ने CES 2026 इवेंट में अपनी Galaxy Book6 Series लाइनअप को पेश कर दिया है. इस लाइनअप में 3 मॉडल्स Galaxy Book6 Ultra, Galaxy Book6 Pro और स्टैंडर्ड Galaxy Book6 शामिल हैं. इन मॉडल्स में Intel Core Ultra Series 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे मल्टीटास्किंग और ऑन-डिवाइस AI फीचर्स पहले से कहीं ज्यादा फास्ट और रिस्पॉन्सिव हो जाते हैं.

By Shivani Shah | January 6, 2026 2:05 PM

CES 2026 इवेंट में Samsung Electronics ने अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन Galaxy Book6 Series पेश कर दी है. लाइनअप में तीन डिवाइस Galaxy Book6 Ultra, Galaxy Book6 Pro और स्टैंडर्ड Galaxy Book6 शामिल हैं. इन लैपटॉप्स की सबसे बड़ी खासियत इनमें दिए गए Intel Core Ultra Series 3 प्रोसेसर हैं, जो Intel की 18A प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बने पहले क्लाइंट चिप्स हैं. इसके अलावा, गैलेक्सी बुक6 सीरीज Windows 11 Home के साथ आती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक सीरीज की कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, यह कन्फर्म हो गया है कि ये इस महीने के आखिर तक कुछ चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगे. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में.

सैमसंग गैलेक्सी बुक6 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Book6 Ultra में 16.0-इंच WQXGA+ (1800×2880 पिक्सल) टच AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह स्क्रीन एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और शानदार कलर आउटपुट के साथ आती है, जिससे आउटडोर इस्तेमाल में भी विजिबिलिटी बेहतरीन रहती है. डिजाइन की बात करें तो इसका साइज 356.9×248.0×15.4mm है और वजन करीब 1.89 किलोग्राम तक है. यानी दमदार पावर के बावजूद यह काफी स्लिम और प्रीमियम फील देगा.

परफॉर्मेंस के लिए, इस मॉडल में Intel Core Ultra Series 3 (Intel Evo Edition) प्रोसेसर के कई ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें Ultra X9, X7 और Ultra 7 शामिल हैं. इसके साथ मौजूद Intel NPU 50 TOPS तक का AI प्रोसेसिंग पावर देता है, जिससे ऑन-डिवाइस AI टास्क तेजी से पूरे होते हैं. यह Windows 11 Home पर काम करता है. ग्राफिक्स के लिए, Galaxy Book 6 Ultra में Intel Arc Graphics या फिर NVIDIA GeForce RTX 5060/5070 (8GB GDDR7 VRAM) का ऑप्शन मिलता है. यह लैपटॉप 64GB तक LPDDR5X RAM और 512GB, 1TB या 2TB PCIe SSD स्टोरेज को सपोर्ट करता है. साथ ही स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक्सपेंशन स्लॉट भी दिया गया है. पावर के लिए, Galaxy Book 6 Ultra में 80.20Wh बैटरी दी गई है, जो 100W (इंटरनल) और 140W (एक्सटर्नल) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है.

वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 2MP फुल-HD वेबकैम, डुअल एरे माइक्रोफोन और Dolby Atmos सपोर्ट वाला 6-स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जो ऑडियो एक्सपीरियंस को काफी इमर्सिव बनाता है. इसके अलावा लैपटॉप में हैप्टिक टच ट्रैकपैड और टू-टोन बैकलिट प्रो कीबोर्ड भी मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 सपोर्ट मिलता है. पोर्ट्स की बात करें तो लैपटॉप में 2× Thunderbolt 4, USB Type-A, HDMI 2.1, SD कार्ड स्लॉट और हेडफोन-माइक कॉम्बो जैक मौजूद हैं.

सैमसंग गैलेक्सी बुक 6 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी बुक 6 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Book 6 Pro और Galaxy Book 6 दोनों ही 14-इंच और 16-इंच साइज ऑप्शन में आते हैं. Pro मॉडल में AMOLED टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग मौजूद है. वहीं, Galaxy Book 6 में IPS पैनल दिया गया है, जिसमें टच सपोर्ट सिर्फ 16-इंच वेरिएंट में मिलता है.

परफॉर्मेंस कि बात करें, तो Pro मॉडल में Intel Core Ultra X7, Ultra 7 और Ultra 5 (Intel Evo Edition) प्रोसेसर का ऑप्शन दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड Galaxy Book 6 में Intel Core Ultra 7 और Ultra 5 प्रोसेसर दिए गए हैं. दोनों ही लैपटॉप्स में Intel NPU (50 TOPS तक) मौजूद हैं, जिससे ऑन-डिवाइस AI फीचर्स तेजी से काम करते हैं. दोनों डिवाइस को 16GB या 32GB LPDDR5X RAM और 1TB तक PCIe SSD स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है. दोनों ही मॉडल Windows 11 Home पर चलते हैं. ग्राफिक्स के मामले में, Galaxy Book 6 में Intel Graphics मिलता है, जबकि Galaxy Book 6 Pro में कॉन्फिगरेशन के अनुसार Intel Graphics या Intel Arc Graphics का सपोर्ट दिया गया है.

वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP फुल-HD वेबकैम, डुअल माइक्रोफोन और Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, दोनों में Backlit Pro Keyboard मिलता है, जबकि ट्रैकपैड में Pro मॉडल में हैप्टिक और स्टैंडर्ड मॉडल में ट्रेडिशनल क्लिक पैड दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी में भी दोनों मॉडल्स में फर्क है. Galaxy Book 6 Pro में Wi-Fi 7 सपोर्ट दिया गया है और इसमें 16-इंच मॉडल में 78.07Wh और 14-इंच मॉडल में 67.18Wh बैटरी दी गई है, जिसे 65W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. वहीं, Galaxy Book 6 में Wi-Fi 6E सपोर्ट और 61.2Wh बैटरी दी गई है, जो 45W चार्जिंग एडॉप्टर को सपोर्ट करती है. हालांकि, दोनों ही मॉडल्स में USB Type-A, USB Type-C, HDMI पोर्ट और हेडफोन/माइक कॉम्बो जैक मिलता है.

यह भी पढ़ें: जेब में फोन, हाथ में टैबलेट, CES 2026 में Samsung ने पेश किया Galaxy Z TriFold

यह भी पढ़ें: CES 2026: Samsung ने पेश किया दुनिया का पहला 130-इंच Micro RGB टीवी, डिस्प्ले से सॉफ्टवेयर तक जानिए इसकी पूरी ताकत