200MP कैमरे के साथ आ गई Realme 16 Pro Series, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी

Realme 16 Pro Series Launched: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने भारत में आज अपनी नई रियलमी 16 प्रो सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो मॉडल्स Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ शामिल हैं. दोनों ही मॉडल्स स्टाइलिश डिजाइन, दमदार फीचर्स और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी ऑफर करटे हैं.

By Shivani Shah | January 6, 2026 3:31 PM

Realme 16 Pro Series Launched: चाइनीज टेक कंपनी Realme ने आज भारत में अपनी नयी रियलमी 16 प्रो सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ दो मॉडल्स शामिल हैं. ये नये मॉडल्स कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि, इनकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है. इस नयी सीरीज की खासियत कि बात करें, तो सीरीज में शामिल दोनों ही मॉडल्स स्टाइलिश लुक अर्बन वाइल्ड डिजाइन, 200MP रियर कैमरे के साथ बेहतरीन फोटो क्वालिटी, हाई रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले और बड़ी 7,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए हैं. ऐसे में अगर आप भी रियलमी के इन मॉडल्स को खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर यहां जानिए इनकी कीमत से लेकर डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस से जुड़े सारे डिटेल्स.

रियलमी 16 प्रो सीरीज की कीमत | Realme 16 Pro Series Price

Realme 16 Pro 5G में दो मॉडल्स Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ शामिल हैं. ऐसे में बेस मॉडल Realme 16 Pro 5G में 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB तीन वेरिएंट शामिल है. कीमत कि बात करें, तो बेस वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है.

वहीं, टॉप मॉडल Realme 16 Pro+ 5G में भी तीन वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB ऑप्शन मिलेंगे. कीमत कि बात करें, तो बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 44,999 रुपये है. वहीं, Realme 16 Pro 5G को कंपनी ने मास्टर गोल्ड, पेबल ग्रे और भारत के लिए खास एक्सक्लूसिव ऑर्किड पर्पल कलर में पेश किया है, जबकि Realme 16 Pro+ 5G को मास्टर गोल्ड, मास्टर ग्रे और एक्सक्लूसिव कैमेलिया पिंक शेड्स में पेश किया गया है.

रियलमी 16 प्रो सीरीज: सेल और ऑफर

दोनों ही मॉडल्स की सेल 9 जनवरी से शुरू होगी. हालांकि, आज से ही इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. खास बात तो यह है कि लॉन्च होते ही कंपनी इन मॉडल्स पर लॉन्च ऑफर दे रही है. बेस मॉडल रियलमी 16 प्रो पर 3000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, तो वहीं तो मॉडल रियलमी 16 प्रो+ पर 4,000 रुपये तक की छूट कंपनी दे रही है.

रियलमी 16 प्रो सीरीज: डिस्प्ले | Realme 16 Pro Series Display

Realme 16 Pro+ 5G में 6.8-इंच का 1,280×2,800 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट और 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करेगा.

वहीं, Realme 16 Pro 5G में थोड़ा छोटा 6.78-इंच का 1,272×2,772 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 450 ppi पिक्सेल डेंसिटी और 100% DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करेगा.

रियलमी 16 प्रो सीरीज: प्रोसेसर और परफॉर्मेंस | Realme 16 Pro Series Performance

Realme 16 Pro+ 5G में Snapdragon 7 Gen 4 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक जाती है और इसमें Adreno 722 GPU मिलता है.

वहीं, Realme 16 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 Max (4nm) चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ Mali-G615 GPU मिलता है. दोनों ही स्मार्टफोन IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे ये धूल और पानी से बेहतरीन सुरक्षा देते हैं.

रियलमी 16 प्रो सीरीज: कैमरा | Realme 16 Pro Series Camera

कैमरे की बात करें तो, इस सीरीज में 200MP का प्राइमरी कैमरा है. Realme 16 Pro 5G में 8MP का सेकेंडरी अल्ट्रावाइड कैमरा है, जबकि Realme 16 Pro+ 5G में 50MP का सेकेंडरी अल्ट्रावाइड कैमरा है. दोनों हैंडसेट के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा है. Pro+ मॉडल 60fps पर 4K रेजोल्यूशन तक का वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है.

रियलमी 16 प्रो सीरीज: बैटरी | Realme 16 Pro Series Battery

पावर के लिए, सीरीज के दोनों हैंडसेट में 7,000mAh की टाइटन बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दोनों में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4 और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Realme के धाकड़ मॉडल्स की कीमत में हुई भारी कटौती, लॉन्च प्राइस से सस्ते में खरीदने का मिल रहा बढ़िया मौका