Raksha Bandhan 2025: राखी नहीं पहुंची तो WhatsApp से ऐसे भेजें भाई को प्यार और आशीर्वाद

Raksha Bandhan 2025: अगर राखी समय पर भाई तक नहीं पहुंची, तो WhatsApp से भेजें Rakhi Stickers और GIFs. जानिए आसान स्टेप्स और डिजिटल शुभकामनाएं भेजने का तरीका

By Rajeev Kumar | August 9, 2025 12:52 PM

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और सुरक्षा के वादे का प्रतीक (Raksha Bandhan Significance) है. लेकिन अगर इस बार आपकी राखी समय पर भाई तक नहीं पहुंच पाई है, तो चिंता की कोई बात नहीं. अब आप WhatsApp के जरिए अपने भाई को डिजिटल राखी, प्यार और शुभकामनाएं (Rachi Wishes) भेज सकती हैं. जानिए कैसे भेजें Rakhi Stickers और GIFs, वो भी बेहद आसान स्टेप्स में.

Raksha bandhan 2025: राखी नहीं पहुंची तो whatsapp से ऐसे भेजें भाई को प्यार और आशीर्वाद 4

WhatsApp से भेजें Rakhi Stickers – आसान स्टेप्स

  • स्टेप 1: WhatsApp खोलें और उस भाई का नाम सर्च करें जिसे आप स्टिकर भेजना चाहती हैं
  • स्टेप 2: चैट विंडो में मैसेज बॉक्स के पास बने इमोजी आइकन पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: इमोजी सेक्शन में सबसे नीचे स्टिकर आइकन पर टैप करें
  • स्टेप 4: ऊपर बाईं ओर सर्च आइकन पर क्लिक करें और “Rakhi” या “Raksha Bandhan” टाइप करें
  • स्टेप 5: मनपसंद स्टिकर चुनें और भेज दें। भाई को तुरंत मिल जाएगा आपका डिजिटल प्यार.
Raksha bandhan 2025: राखी नहीं पहुंची तो whatsapp से ऐसे भेजें भाई को प्यार और आशीर्वाद 5

WhatsApp GIF से भेजें Rakhi की शुभकामनाएं

  • स्टेप 1: WhatsApp पर भाई की चैट खोलें
  • स्टेप 2: मैसेज बॉक्स के पास बने इमोजी आइकन पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: GIF सेक्शन पर जाएं
  • स्टेप 4: सर्च बार में “Rakhi” या “Raksha Bandhan” टाइप करें
  • स्टेप 5: अपनी पसंदीदा GIF चुनें और भेज दें। भाई को मिलेगा आपका डिजिटल आशीर्वाद.
Raksha bandhan 2025: राखी नहीं पहुंची तो whatsapp से ऐसे भेजें भाई को प्यार और आशीर्वाद 6

WhatsApp Sticker Store में मिलेंगे और भी त्योहारों के ऑप्शन

राखी के अलावा आप स्वतंत्रता दिवस, जन्मदिन, त्योहारों और अन्य खास मौकों के लिए भी स्टिकर्स और GIFs भेज सकते हैं. WhatsApp का Sticker Store इन मौकों पर बेहद पॉपुलर रहता है.

Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes, Images, Quotes: राखी पर भाई-बहन को भेजें ये प्यार भरा संदेश, रिश्तों में बढ़ेगा प्रेम

रक्षाबंधन पर भाई से दूर हैं? फिक्र नॉट, फॉलो करें यह ट्रिक, 15 मिनट में राखी होगी भाई की कलाई पर

ड पोस्ट करते समय अगर कर दी ये गलती, तो रक्षाबंधन नहीं भाईदूज पर पहुंचेगी राखी

Raksha Bandhan Gift Idea: तोहफा खरीदना भूल गए? तो आजमाएं ये ट्रिक, बस 10 मिनट में बहना के हाथों में होगा गिफ्ट

Raksha Bandhan Gift Idea: राखी पर बहन को देना है गिफ्ट? तो 1000 रुपये में ये स्मार्टवॉच हैं बेस्ट ऑप्शन

Raksha Bandhan Gift Idea: जब बहन को देंगे ये गैजेट्स, तो चेहरे पर आएगी मुस्कान और कहेंगी- ‘वाह भाई हो तो ऐसा!’

Raksha Bandhan Gift Idea: सस्ते में निपटना है, तो बहन को गिफ्ट करें Samsung का ये लेटेस्ट फोन, यहां मिल रही बेस्ट डील