रक्षाबंधन पर भाई से दूर हैं? फिक्र नॉट, फॉलो करें यह ट्रिक, 15 मिनट में राखी होगी भाई की कलाई पर
Raksha Bandhan 2025: इस रक्षा बंधन अगर आप घर नहीं जा पाईं या फिर कूरियर की गई राखी अब तक भाई के पास नहीं पहुंची, तो इस ट्रिक्स से आप अपने भाई तक राखी पहुंचा सकती हैं. और सिर्फ राखी ही नहीं बल्कि साथ में उनका पसंदीदा मिठाई, कपड़े या फिर गिफ्ट तक पहुंचा सकती हैं, वो भी सिर्फ 15 मिनट में. जी हां, रक्षा बंधन के दिन सिर्फ फास्ट डिलीवरी सर्विस के जरिए 15 मिनट में आप अपनी राखी अपने भाई तक पहुंचा सकती हैं.
Raksha Bandhan 2025: भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. कल यानी 8 अगस्त को सभी बहनें अपने-अपने भाई की कलाई में राखी बांधेगी. हालांकि, कई बहनें ऐसी भी हैं जो इस बार अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध पायेंगी. ऐसे में कई बहनों ने अपने भाई के पते पर समय से पहले ही राखी कूरियर कर दिया तो किसी ने ऑनलाइन ही भाई के एड्रेस पर राखी ऑर्डर कर दिया. लेकिन कई ऐसी भी हैं जो न तो कूरियर कर पाईं और न ही ऑनलाइन ऑर्डर. वहीं, कुछ बहनों ने ऑर्डर तो कर दिया पर राखी भाई के पास देर से पहुंचेगी. अगर आप भी इनमें से किसी स्थिति में फंसे हुए हैं और चाहते हैं कि इस रक्षा बंधन आपके भाई के पास राखी एकदम सही समय में पहुंच जाए तो फिक्र मत करिए. क्योंकि, आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे जानने के बाद आप यही सोचेंगे कि पहले क्यों नहीं सोचा. चलिए फिर जानते हैं इसके बारे में.
फास्ट डिलीवरी प्लेटफॉर्म
कई सारे प्लेटफॉर्म्स फास्ट डिलीवरी सर्विस दे रहे हैं. जिसमें Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto जैसे प्लेटफॉर्म्स फास्ट डिलीवरी सर्विस देती है. ऐसे में अगर आपका भाई भारत में ही कहीं दूसरे शहर में है तो इन प्लेटफॉर्म के जरिए आप अपने भाई के एड्रेस पर राखी भेज सकती हैं, वो भी सिर्फ 15 मिनट में. साथ ही सिर्फ राखी ही नहीं बल्कि राखी के साथ मिठाई, तिलक और गिफ्ट्स भी भेज सकती हैं. इसके लिए आपको बस Google Play Store या Apple Store से इनमें से ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऐप को ओपन कर उसमें अपने भाई का एड्रेस और उनका मोबाइल नंबर डालना होगा. अगर आपके भाई के एड्रेस पर इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म की सर्विस उपलब्ध होगी तो ऐप उस एड्रेस को आसानी से ले लेगा. जिसके बाद अपनी पसंद की राखी चुने और अगर साथ में मिठाई या तिलक भी भेजना है, तो उसे सेलेक्ट कर Cart में जमा कर लें. इसके बाद बस आपको पेमेंट करना है और फिर ऑर्डर कंफर्म. ऑर्डर कंफर्म होते ही आपके भाई के एड्रेस पर सिर्फ 15 मिनट में आपकी राखी पहुंच जाएगी.
Flipkart Minutes या Amazon Fresh
अगर आप राखी के साथ-साथ कुछ अच्छे गिफ्ट्स जैसे अपने भाई के लिए कपड़े या फिर गैजेट्स में ईयरबड्स वगैरह भी भेजना चाहती हैं, तो फिर आपके लिए Flipkart Minutes या Amazon Fresh सही रहेगा. फ्लिपकार्ट और अमजेन पर आपको ये ऑप्शन मिल जाएगा. जहां जाकर आप अपने भाई के लिए राखी पसंद कर सकती हैं और साथ में गिफ्ट भी. हालांकि, आपको पहले चेक करना होगा कि आपके भाई के एड्रेस पर ये सर्विस उपलब्ध है या नहीं. अगर सर्विस एड्रेस पर उपलब्ध होगी तो आपको वहां से ऑर्डर करने का ऑप्शन मिल जाएगा. यहां से आप सिर्फर राखी ही नहीं बल्कि मिठाई से लेकर कपड़े, जूते, स्मार्टफोन और गैजेट्स तक ऑर्डर कर अपने भाई तक पहुंचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: स्पीड पोस्ट करते समय अगर कर दी ये गलती, तो रक्षाबंधन नहीं भाईदूज पर पहुंचेगी राखी
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: तोहफा खरीदना भूल गए? तो आजमाएं ये ट्रिक, बस 10 मिनट में बहना के हाथों में होगा गिफ्ट
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: राखी पर बहन को देना है गिफ्ट? तो 1000 रुपये में ये स्मार्टवॉच हैं बेस्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: जब बहन को देंगे ये गैजेट्स, तो चेहरे पर आएगी मुस्कान और कहेंगी- ‘वाह भाई हो तो ऐसा!’
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: सस्ते में निपटना है, तो बहन को गिफ्ट करें Samsung का ये लेटेस्ट फोन, यहां मिल रही बेस्ट डील
