PM Modi Speech: सेमीकंडक्टर से लेकर UPI, AI और EV पर पीएम मोदी की पैनी नजर, हो सकते हैं बड़े बदलाव!

Independence Day Modi Speech: 79वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर PM Modi ने देशवासी को संबोधित करते हुए कई घोषणाएं की. इस दौरान पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र को लेकर भी कई बातें की. उन्होंने ऐलान किया कि इस साल के अंत तक में भारत निर्मित सेमीकंडक्टर चिप्स भारतीय मार्केट में आ जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर UPI, EV के बारे में भी बात की.

By Shivani Shah | August 15, 2025 10:40 AM

PM Modi Speech: भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देशभर में आज आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया है और देशवासी को संबोधित किया है. ऐसे में अपने संबोधन में पीएम ने टेक्नोलॉजी (Technology) को लेकर कई सारी बातें कही है. साथ ही इस खास अवसर पर ऐलान भी किया है कि इस साल के अंत तक में भारतीय बाजार में भारत में निर्मित सेमीकंडक्टर चिप्स आ जाएंगे.

50 साल पहले सेमीकंडक्टर को गर्भ में मार दिया गया

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी को लेकर कई बातें कहीं. जिसमें सबसे पहले उन्होंने सेमीकंडक्टर के बारे में कहा. सेमीकंडक्टर (Semiconductor) को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भारत में सेमीकंडक्टर पर फाइल का काम 50-60 साल पहले ही शुरू हो गया था. 50 साल पहले सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का विचार किया गया. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में सेमीकंडक्टर के विचार को 50-60 साल पहले ही गर्भ में ही मार दिया गया था. हमने 50-60 साल गंवा दिए. कई देश आज सेमीकंडक्टर में महारत हासिल कर दुनिया में अपनी ताकती दिखा रहे हैं.’ इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि, इस साल के अंत तक में भारतीय बाजार में भारत में निर्मित सेमीकंडक्टर चिप्स आ जाएंगे.

आज IT और डेटा का युग है- पीएम मोदी

देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “आज IT और डेटा का युग है. ऐसे में समय की मांग है कि ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक सारी चीजें हमारी अपनी स्वदेशी हों. दुनिया को हमारी क्षमता का पता चलना चाहिए. सोशल मीडिया हो या कोई और प्लेटफॉर्म हमने साबित कर दिया कि हमारे पास भी क्षमता है.

50% लेन-देन भारत में हो रहा है

अपने संबोधन में पीएम ने UPI का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, आज दुनिया को हमारा UPI प्लेटफॉर्म अजूबा लगा रहा है. भारत में भी सामर्थ्य है ये हम ने साबित कर दिया है. आज 50% से ज्यादा रियल टाइम ट्रांजेक्शन अकेला भारत UPI के जरिए कर रहा है. इसके अलावा पीएम ने देश के युवाओं को भारत का अपना सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म डेवलप करने के लिए आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मुझे अपने देश के युवाओं पर पूरा भरोसा है. उनमें सामर्थ्य है कि वे ऐसा कर सकते हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का है आने वाला युग

पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर कहा कि, आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यानी EV का है. ऐसे में क्या हम EV बैटरी नहीं बना सकेंगे? हमें निर्भर रहने की जरूरत है? उन्होंने कहा कि, सोलर पैनल हो या इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जिन-जिन चीजों की जरूरत होगी वो सब स्वदेशी होगी. मैं ये इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि मुझे अपने देश के युवाओं पर भरोसा है.

Independence Day 2025 : GST में होगा सुधार, मिलेंगे रोजगार…, पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

UPI धोखाधड़ी पर लगाम लगाने की तैयारी, NPCI बंद करेगा पेमेंट रिक्वेस्ट सुविधा