Optical Illusion: अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए मगर ढूंढ नहीं पाए साखी के बीच राखी, आप भी करें ट्राइ

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर कई तरह के गेम्स देखने को मिलते हैं, जो दिमागी कसरत के लिए बेहतरीन माने जाते हैं. इन्हीं में से एक है ऑप्टिकल इल्यूजन का खेल, जिसमें फोटो में छिपी हुई चीजों को खोजने की चुनौती दी जाती है. आज हम आपके लिए ऐसा ही एक चैलेंज लेकर आए हैं. देखते हैं आप इसमें छिपी हुई चीज ढूंढ पाते है या नहीं.

By Ankit Anand | August 9, 2025 10:10 PM

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटो मौजूद हैं जो दिमाग के साथ-साथ आंखों की भी अच्छी खासी खासी टेस्ट लेती हैं. हर दिन यहां ढेरों ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें शेयर होती हैं, जो लोगों को उलझा देती हैं. लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी कुछ तस्वीरों का राज सुलझाना मुश्किल हो जाता है.

आज हम आपके लिए ऐसी ही एक मुश्किल से भरी तस्वीर लेकर आए हैं, जिसे सुलझाना आसान नहीं होगा. इस वायरल तस्वीर में ऊपर से नीचे तक सिर्फ “साखी” लिखा दिखाई देता है. लेकिन ट्विस्ट यह है कि इन्हीं शब्दों के बीच कहीं चुपके से “राखी” भी छिपे बैठे हैं.

साखी की भीड़ में ढूंढिए राखी

Optical Illusion: 99% लोग ही ढूंढ़ पाए राखी

तस्वीर में राखी ऐसी जगह छिप कर बैठा, जिससे ढूंढ पाना 99 लोगों के लिए आसान नहीं है. आज आपको भी इन्हें खोजने का चैलेंज दिया जा रहा है. लेकिन शुरुआत करने से पहले एक नियम जान लें, आपके पास इसे हल करने के लिए केवल 5 सेकंड होंगे. अगर आप इस समय में सही जवाब ढूंढ लेते हैं, तो आपको किस्मत का सिकंदर माना जाएगा. वहीं, पांच मिनट के अंदर भी समाधान मिल गया तो आप विजेता कहलाएंगे. अगर जवाब नहीं मिल पाता, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Optical Illusion: नहीं ढूंढ पाए “राखी”?

आपको फोटो देखने में तो आपको काफी लग रही होगी, लेकिन इसमें राखी को ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है. इसके लिए आपको अपने दिमाग पर काफी जोर डालने की जरूरत है, तभी आप इसे ढूंढ सकते हैं. अगर आप तस्वीर में राखी को नहीं खोज पाते हैं, तो खबर की आखिर तस्वीर में आप आसानी से पीले घेरे में देख सकते हैं.

आपको दिखा क्या “राखी”

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: खुद को विराट कोहली समझने वाले भी नहीं ढूंढ पाए क्रिकेट की भीड़ में विकेट, आप भी कर लें ट्राइ

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: अच्छे-अच्छे सूरमा भी नहीं ढूंढ पाए आपा की भीड़ में पापा, जीनियस हैं तो मात्र 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं