OnePlus 15R की भारत में एंट्री कंफर्म, OxygenOS 16 के साथ लॉन्च होगा नया मॉडल
चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने भारत के लिए वनप्लस 15R के लॉन्च को कंफर्म कर दिया है. कंपनी का यह नया मॉडल Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आने वाला है. हालांकि, कंपनी ने अभी मॉडल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
Oneplus 15R India Launch Confirmed: OnePlus 15 के लॉन्च के बाद अब चाइनीज टेक कंपनी वनपल्स ने कंफर्म किया है कि, जल्द ही कंपनी 15 सीरीज का किफायती मॉडल OnePlus 15R भारत में लॉन्च कर सकती है. इतना ही नहीं, यह नया मॉडल OxgenOS 16 अपडेट के साथ लॉन्च होने वाला है. इस बार OnePlus 15R में Alert Slider की जगह नया Plus Key मिलने वाला है. यह नया मल्टी-फंक्शनल Plus Key बटन कई काम कर सकता है, जैसे वॉल्यूम प्रोफाइल बदलना, फोटो क्लिक करना, वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू करना और सबसे खास Plus Mind फीचर की मदद से मेमोरीज को कैप्चर करना. हालांकि, कंपनी ने इस किफायती मॉडल के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई सारे लिक्स इस मॉडल से जुड़े सामने आ चुके हैं. सामने आए लिक्स से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि, OnePlus 15r चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6 का रीब्रांडेड वर्जन है. ऐसे में आइए जानते हैं फिर क्या हो सकते हैं OnePlus 15R में फीचर्स.
कब हो सकता है लॉन्च?
वनपल्स ने फिलहाल अपने नये मॉडल OnePlus 15R की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह दिसंबर में लॉन्च हो सकता है.
OnePlus 15R में क्या हो सकते हैं फीचर्स?
- OnePlus 15R अगर OnePlus Ace 6 का रीब्रांडेड वर्जन है, तो फिर OnePlus 15R में भी Ace 6 की तरह 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.83-इंच 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले हो सकती है. यह वनप्लस 15 की तरह ही IP66, IP68, IP69 और IP69K डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है. भारत में वनपल्स 15r दो कलर Flash Black और Shadow Green में लॉन्च होगा.
- फोटोग्राफी के लिए, Ace 6 की तरह OnePlus 15R के बैक पैनल में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड का सेकेंडरी लेंस हो सकता है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है.
- OnePlus 15R में भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 का चिपसेट हो सकता है, जो Android 16 पर बेस्ड OxgenOS 16 पर काम करेगा. इसमें 16GB तक LPDDR5X अल्ट्रा RAM और 1TB तक UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल सकती है.
- 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ OnePlus 15R में 7,800mAh की बैटरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: कैमरा, डिजाइन और परफॉर्मेंस में कौन सा है बेहतर?
यह भी पढ़ें: iPhone 17 से सस्ते में OnePlus 15 दे रहा प्रीमियम वाला मजा, कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक दिखेगा अंतर
