VIRAL: भारत के बीच पर विदेशी को लगा ‘कल्चर शॉक’, बोला- कोई टॉपलेस नहीं! यूजर्स ने दिया ‘ज्ञान’
Nobody Is Topless: भारत के समुद्र तट पर विदेशी व्लॉगर को तब कल्चर शॉक लगा जब उन्होंने देखा कि अधिकतर लोग पूरी तरह कपड़े पहने थे. इस अनुभव का वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर भारतीय संस्कृति और पहनावे पर बहस छिड़ गई.
Nobody Is Topless: एक विदेशी व्लॉगर को भारत के बीच पर एक अलग ही अनुभव हुआ, जिसे उसने “कल्चर शॉक” बताया. व्लॉगर जॉर्ज बकले ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि भारत के समुद्र तटों पर लोग पूरी तरह कपड़े पहने रहते हैं, यहां तक कि लहरों का आनंद लेते हुए भी.
क्या है मामला?
यूके के ट्रैवल व्लॉगर जॉर्ज बकले हाल ही में भारत घूमने आए थे. एक बीच पर उन्होंने देखा कि वहां कोई भी टॉपलेस नहीं था, और न ही कोई पारंपरिक बीचवियर में था. जॉर्ज ने बताया कि यह उनके लिए “संस्कृति से जुड़ा झटका” था क्योंकि पश्चिमी देशों में ऐसा आम है.
“मैंने सोचा, चलो शर्ट उतारकर नहाता हूं. लेकिन मुझे लगा जैसे सब मुझे घूर रहे हों,” – जॉर्ज ने वीडियो में कहा.
सोशल मीडिया पर कैसा रहा रिएक्शन?
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया और नेटिज़न्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी.
कुछ यूजर्स ने इसे भारतीय संस्कृति से जोड़ा और कहा कि यहां सार्वजनिक जगहों पर कपड़े पहनना सामान्य शिष्टाचार है.
किसी ने सलाह दी, “गोवा या गोकर्णा जैसे बीच पर जाओ, वहां माहौल खुला है.”
एक यूजर ने लिखा, “हम फैमिली के साथ बीच जाते हैं, यह यूरोप नहीं है.”
भारत में बीच कल्चर कैसा है?
भारत में सार्वजनिक जगहों पर पारंपरिकता और पारिवारिक संस्कृति का गहरा प्रभाव है. यहां बीच पर जाने का मतलब है परिवार के साथ समय बिताना, न कि बिकिनी पहनकर धूप सेंकना. ज्यादातर लोग टी-शर्ट और शॉर्ट्स या सलवार-कुर्ता में ही समंदर का मजा लेते हैं.
नजरिए का फर्क
यह घटना भारत और पश्चिम के बीच सांस्कृतिक अंतर को दिखाती है. जहां यूरोपीय देशों में बीच एक ‘लाइफस्टाइल स्पेस’ है, वहीं भारत में यह अभी भी पारिवारिक और सार्वजनिक स्पेस के तौर पर देखा जाता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: शादी का पंडाल बना जंग का मैदान, कूलर की हवा न मिलने पर बराती-घराती के बीच चली कुर्सियां
यह भी पढ़ें: ‘Wash Your Face Like a Man’ ट्रेंड सोशल मीडिया में वायरल, क्या चीज है ये?
