2026 में बार-बार रिचार्ज की नहीं होगी टेंशन, Jio के इस प्लान को कर लें बस एक्टिव, साल भर मिलेंगे अनलिमिटेड बेनिफिट्स
Jio Hero Recharge Annual Plan: जियो अपने यूजर्स को नये साल पर खास 3599 रुपये का एनुअल प्लान ऑफर कर रहा है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर अनलिमिटेड डेटा और भी कई फायदे मिलेंगे. चेक करिए बेनिफिट्स डिटेल्स.
Jio Hero Annual Plan: आज से नये साल की शुरुआत हो गई है. आज दिन भर लगभग दोस्तों और रिश्तेदारों के नये साल की बधाई देने के लिए कॉल्स और मैसेज आएंगे, लंबी बातचीत चलेगी और दोस्तों के साथ मजेदार ग्रुप चैट्स होंगे. लेकिन अगर आज आपके मोबाइल रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी खत्म हो गई, तो फिर ये मजा चिड़चिड़ेपन में बदल जाएगा. क्योंकि, ऐसे मौकों पर रिचार्ज प्लान का खत्म हो जाना और फिर नंबर रिचार्ज करना सबसे बड़ी टेंशन होती है. हालांकि, आप इस टेंशन से सिर्फ इस महीने ही नहीं, बल्कि पूरे 2026 तक के लिए बच सकते हैं. जी हां, अगर आपको हर महीने रिचार्ज की चिकचिक नहीं चाहिए, तो फिर आपके लिए देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो आपके लिए लेकर आई है नये साल के लिए खास Hero Recharge Annual Plan. इस प्लान में आपको पूरे साल भर के लिए रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा.
क्या है Jio Hero Annual Plan?
जियो का हीरो रिचार्ज एनुअल प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है. यानी कि एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे 2026 तक आप टेंशन फ्री रहेंगे. इसके अलावा, इस एनुअल प्लान में आपको पूरे 365 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 फ्री SMS और डेली 2.5GB अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं, तो फिर डेली डेटा के खत्म होने की भी टेंशन नहीं होगी. क्योंकि, जियो अपने 5जी यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दे रहा है. ऐसे में आप हर दिन जितना चाहे उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.
मिलेंगे और भी कई बेनिफिट्स
जियो के इस प्लान में आपको JioTV और jioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन पूरे साल भर के लिए मिलेगा. यानी कि अनलिमिटेड डेटा के साथ एंटरटेनमेंट भी अनलिमिटेड. साथ ही स्टोरेज के लिए आपको 50GB JioAICloud का फ्री स्टोरेज का फायदा भी मिलेगा, जिससे आप अपने फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को क्लाउड स्टोरेज में सेफ रख सकते हैं.
फ्री Google Gemini Pro का फ्री ऐक्सेस
जियो के इस प्लान में सबसे बड़ी खासियत है, कि आपको 12 महीने नहीं बल्कि 18 महीनों के लिए फ्री में Google Gemini Pro Plan का सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलेगा. यानी कि इमेज जेनरेट करने से लेकर कोई भी काम के लिए आप फ्री में Gemini का फायदा उठा सकते हैं. बता दें Google Gemini Pro Plan के सब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग 35,100 रुपये है. ऐसे में जियो ये ऑफर अपने ग्राहकों को फ्री में दे रहा है. हालांकि, ये ऑफर 18 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले यूजर्स के लिए है.
प्लान की कितनी है कीमत?
इस प्लान की कीमत 3599 रुपये है और यह पूरे 365 दिनों तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: 349 रुपये में Jio दे रहा Free 2TB Google One Storage, जानिए क्लेम करने का तरीका
यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel Rs 799 Plan: एक दाम लेकिन बेनिफिट्स में अंतर, जानिए किसका प्लान रिचार्ज करना है फायदेमंद
