Jio यूजर्स की चांदी, अब Free में 18 महीने तक मिलेगा Gemini 3, ऐसे क्लेम करें ये ऑफर
Google Gemini 3 के लॉन्च होते ही देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने Jio Gemini Pro Plan को अपग्रेड कर दिया है. अब 5जी यूजर्स फ्री में जेमिनी 3 का भी फायदा उठा सकेंगे, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के.
अगर आप Jio के 5G यूजर हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आप फ्री में AI मॉडल Gemini 3 का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने Jio Gemini Pro Plan को अपग्रेड कर दिया है, जिससे अब यूजर्स को जेमिनी 3 का एक्सेस फ्री में मिलेगा. बता दें कि, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में गूगल के साथ AI पार्टनरशिप की थी, जिसके तहत कंपनी सभी एलिजिबल यूजर्स को 18 महीने के लिए फ्री Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन दे रही है. ऐसे में Gemini का नया मॉडल जेमिनी 3 के लॉन्च होने के बाद अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए जेमिनी 3 का एक्सेस भी एड कर दिया है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.
क्या है Jio Gemini Pro Plan ऑफर?
पहले Jio Gemini Pro Plan ऑफर में यूजर्स को Gemini 2.5 Pro का एक्सेस मिलता था. साथ ही इसका फायदा सिर्फ 18 से 25 साल तक के उम्र वाले Unlimited 5G यूजर्स ही उठा सकते थे, लेकिन अब कंपनी ने इस ऑफर को सभी 5G यूजर के लिए जारी कर दिया है. इसके साथ ही Google का लेटेस्ट और सबसे एडवांस्ड Gemini 3 AI मॉडल को भी ऑफर में जोड़ दिया गया है, जिससे यूजर्स को अब और भी शानदार AI का एक्सपीरियंस मिलेगा.
वहीं, इसे लेकर कंपनी ने बताया कि सभी जियो अनलिमिटेड 5G यूजर्स 18 महीनों तक Gemini Pro Plan का फ्री लाभ उठा सकेंगे, जिसकी कीमत 35,100 रुपये है. कंपनी ने यह सुविधा 19 नवंबर 2025 यानी आज से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दी है.
कैसे क्लेम कर सकते हैं Jio Gemini Pro Plan?
Jio Gemini Pro Plan एक्टिव करने के लिए MyJio ऐप पर जाएं.
यहां Jio Gemini Pro Plan के लिए Claim Now (अभी दावा करें) बैनर पर क्लिक करें.
Google अकाउंट से साइन इन करें.
इतना करते ही आपका Jio Gemini Pro Plan एक्टिव हो जाएगा और आप 18 महीन तक फ्री में Gemini का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जियो के जेमिनी ऑफर का फायदा उठाने के लिए कितने का रिचार्ज प्लान लेना होगा?
Jio Gemini Pro Plan ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 349 रुपये या उससे ज्यादा का प्लान अपने नंबर पर रिचार्ज करना होगा.
इस ऑफर का फायदा कौन उठा सकता है?
जियो के इस ऑफर का फायदा 5G यूजर्स उठा सकते हैं, जिनके नंबर पर 349 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज प्लान एक्टिव है.
यह भी पढ़ें: Jio का एक बार रिचार्ज और 12 महीने की बेफिक्री, डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिल रहा बहुत कुछ
यह भी पढ़ें: दिल खुश कर देगा Jio का बजट प्लान, डेली 2GB डेटा के साथ मिलेगा 20GB एक्स्ट्रा, साथ में 72 दिन की वैलिडिटी भी
