Jio की बादशाहत बरकरार, महीने भर में जोड़े करीब 12 लाख नये सब्सक्राइबर, एयरटेल फिर रहा पीछे

TRAI के हालिया आंकड़ों के अनुसार, Reliance Jio एक बार फिर टॉप पोजीशन पर बरकरार है. कंपनी ने महीने भर में करीब 12 लाख नये सब्सक्राइबर जोड़े हैं. वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को एक बार फिर नुकसान उठाना पड़ा है.

By Shivani Shah | January 3, 2026 2:56 PM

देश की तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio, Airtel और Vodafone-idea में से Reliance Jio की बादशाहत सबसे टॉप पर बरकरार है. एक बार फिर देश-दुनिया के एनालिस्ट्स और ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी रिपोर्ट्स में रिलायंस जियो को फिर से अव्वल बताया है. हाउसेस की ये रिपोर्ट्स टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI द्वारा जारी आंकड़ों पर बेस्ड है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर में जियो ने कुल वायरलेस सब्सक्राइबर जोड़ने और एक्टिव (VLR) यूजर्स की तादाद में बढ़ोतरी के साथ, इंडस्ट्री में टॉप पोजीशन हासिल किया है.

जियो ने नवंबर 2025 में जोड़ें करीब 12 लाख नये सब्सक्राइबर

जेफरीज, मॉर्गन स्टैनली और कोटक जैसे एनालिस्टों के अनुसार, जियो ने नवंबर 2025 में करीब 12 लाख नये सब्सक्राइबर जोड़े, जिससे वह लगातार नौवें महीने भारती एयरटेल से आगे बना रहा है. खास बात यह है कि नवंबर में एकमात्र टेलीकॉम कंपनी जियो रही, जिसके एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़े, जबकि अन्य कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है.

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के मार्केट शेयर में गिरावट

रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के 22 में से 17 टेलीकॉम सर्किल्स में जियो का VLR शेयर बढ़ा है. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में जियो की ग्रोथ सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. एनालिस्टों के अनुसार, नवंबर में जियो का एक्टिव VLR मार्केट शेयर बढ़कर 43.7% हो गया, जो महीने-दर-महीने 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़त दिखाता है. वहीं, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अन्य ऑपरेटर्स के मार्केट शेयर में इस दौरान मामूली गिरावट देखी गई है. बता दें VLR को टेलीकॉम कंपनियों के ARPU से जोड़ कर देखा जाता है.

जियो ने जोड़ें एयरटेल से ज्यादा नये सब्सक्राइबर

होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी जियो की बढ़त बरकरार रही. कोटक की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में कुल ब्रॉडबैंड नेट ऐडिशन का लगभग 68% हिस्सा जियो के नाम रहा. मोबाइल ब्रॉडबैंड और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) दोनों में जियो ने एयरटेल पर बढ़त बनाए रखी. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, 5G FWA और UBR सहित फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस में जियो ने एयरटेल के मुकाबले लगभग ढाई गुना अधिक नये सब्सक्राइबर जोड़े हैं.

यह भी पढ़ें: Jio का पैसा वसूल प्लान, एक रिचार्ज में मिलेगा Amazon Prime सहित 12 OTT फ्री, साथ में कॉलिंग-डेटा भी