28 या 30 नहीं, पूरे 36 दिन चलेगा Jio का ये सस्ता प्लान, साथ में मिलेंगे कॉलिंग-डेटा और भी कई बेनिफिट्स
Jio 36 Days Validity Plan: अगर आप जियो यूजर हैं और मंथली प्लान रिचार्ज करते हैं, तो फिर आपके लिए जियो एक नया 36 दिनों वाला प्लान लेकर आया है. इस प्लान की कीमत 450 रुपये है आर इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेटा और भी कई बेनिफिट्स का फायदा दे रही है.
Jio 36 Days Validity Plan: देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio के पोर्टफोलियो में कई सारे प्लान्स लिस्टेड हैं. इनमें 14 दिन से लेकर 365 दिन वाले कई प्लान्स शामिल हैं. वहीं, मंथली प्लान्स में कंपनी 28 दिन और पूरे 30 दिन वाले प्लान्स भी ऑफर करती है, ताकि यूजर्स अपनी जरूरतों के अनुसार प्लान रिचार्ज कर सके. लेकिन अब जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक और ऐसा प्लान निकाल दिया है, जो पूरे 36 दिनों तक चलेगी. जी हां, 28 दिन या 30/31 दिन बल्कि पूरे 36 दिन तक चलने वाला प्लान जियो ने पेश कर दिया है. सबसे खास बात तो इस प्लान में जियो वही बेनिफिट्स दे रहा है, जो मंथली प्लान्स में मिलते हैं. यानी कि अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर 5G डेटा और भी कई सारे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स और कीमत 500 रुपये से भी कम. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
जियो का 36 दिनों वाला प्लान | Jio 36 Days Validity Plan
जियो के पोर्टफोलियो में एक नया 36 दिनों वाला प्लान दिखाई दे रहा है. इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 36 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा दे रही है. डेटा कि बात करें, तो इस प्लान में हर दिन यूजर्स को 2GB डेटा मिलेगा. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो फिर आप 36 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं. यानी कि हर दिन जितना चाहे उतना डेटा का इस्तेमाल बिना डेटा लिमिट की टेंशन लिए कर सकते हैं.
मिल रहे ये बेनिफिट्स
अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा के अलावा, इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स और भी कई बेनिफिट्स दे रही है. जैसे-
- JioHome का नया कनेक्शन लेने पर 2 महीने के लिए फ्री ट्रायल
- 3 महीने के लिए JioHotstar (Mobile/TV) सब्सक्रिप्शन
- 50GB JioAICloud स्टोरेज फ्री
- फ्री JioTV का एक्सेस
- 18 महीने के लिए Google Gemini का सब्सक्रिप्शन
यह भी पढ़ें: जियो का सबसे सस्ता 5G रिचार्ज प्लान, कीमत 200 से कम, फायदे भर-भर के
