Jio अपने इन प्लान्स में दे रहा 20GB EXTRA DATA, अब जी भरकर देखिए OTT और Reels
Jio Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनियां अब अपने यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ OTT फ्री सब्सक्रिप्शन और भी कई बेनेफिट्स देने लगी है. ऐसे में देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने दो प्लान्स में फ्री OTT और लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ एक्स्ट्रा डेटा का फायदा भी दे रही है. जिससे यूजर्स आराम से मूवी डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन देख सकते हैं. चलिए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.
Jio Recharge Plans: आज कल बिना डेटा के कोई काम नहीं होता. अब फिर चाहे ऑनलाइन फिल्म देखना हो या फिर ऑनलाइन क्लास करना हो. हर किसी को भर-भर कर डेटा चाहिए होता है. ऐसे में अगर आप Jio यूजर हैं तो फिर आप खुश हो जाइए. क्योंकि, डेटा खत्म होने की टेंशन रिलायंस जियो ने खत्म कर दी है. लंबी वैलिडिटी और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के बाद जियो अपने कुछ प्लान्स में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ एक्स्ट्रा डेटा का फायदा दे रहा है. जिससे यूजर्स बेफिक्र होकर जितना चाहे उतना डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं फिर इन प्लान्स के बारे में.
Jio का 749 रुपये वाला प्लान | Jio Rs 749 Plan
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 749 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है. जिसकी वैलिडिटी 72 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को 72 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री SMS का फायदा कंपनी दे रही है. डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का फायदा तो मिलेगा ही, लेकिन साथ में 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा. यानी कि यूजर्स को टोटल 164GB डेटा मिलेगा. ऐसे में डेली के हिसाब से यूजर्स हर दिन लगभग 2.5GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इतना ही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को Jio 9th Anniversary Celebration Offer का फायदा भी मिलेगा. जिसके तहत यूजर्स 3 महीने के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन, 1 महीने के लिए JioSaavn Pro पर अनलिमिटेड कॉलिंग ट्यूनस, 3 महीने के लिए Zomato Gold मेंबरशिप, AJIO पर फैशन डील्स, EaseMyTrip पर ट्रैवल ऑफर्स, 6 महीने के लिए Netmeds, JioGold पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड और JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल का लाभ उठा सकते हैं.
Jio का 899 रुपये वाला प्लान | Jio Rs 899 Plan
749 रुपये की तरह रिलायंस जियो 899 रुपये वाला एक प्लान भी ऑफर करती है. जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री SMS का फायदा कंपनी दे रही है. डेटा कि बात करें तो इस प्लान में भी यूजर्स को डेली 2GB डेटा का फायदा तो मिलेगा ही, लेकिन साथ में 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा. यानी कि यूजर्स को टोटल 200GB डेटा मिलेगा. ऐसे में यूजर्स जितना चाहे उतना डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इतना ही नहीं, इस प्लान में भी यूजर्स को Jio 9th Anniversary Celebration Offer का फायदा मिलेगा. जिसके तहत यूजर्स 3 महीने के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन, 1 महीने के लिए JioSaavn Pro पर अनलिमिटेड कॉलिंग ट्यूनस, 3 महीने के लिए Zomato Gold मेंबरशिप, AJIO पर फैशन डील्स, EaseMyTrip पर ट्रैवल ऑफर्स, 6 महीने के लिए Netmeds, JioGold पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड और JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल का लाभ उठा सकते हैं.
349 रुपये के प्लान में मिल रहा 3000 का फायदा, Unlimited डेटा से लेकर 1 महीने का रिचार्ज भी FREE
सिर्फ चाहिए कॉलिंग रिचार्ज? तो Jio के इन सस्ते प्लान्स से होगी अनलिमिटेड बात
