iQOO 15 की एंट्री जल्द: जानें लॉन्च, कीमत, फीचर्स और डिजाइन के बारे में सबकुछ

iQOO 15 जल्द भारत में लॉन्च होगा. जानें इसकी लॉन्च, कीमत, डिजाइन, कैमरा और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सारी जानकारी. Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ यह फोन गेमर्स के लिए खास है

By Rajeev Kumar | October 14, 2025 1:32 PM

iQOO 15 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही टेक वर्ल्ड के ट्रेंड में आ गया है. कंपनी इसे इस हफ्ते चीन में लॉन्च करने जा रही है, और उम्मीद है कि भारत में इसकी एंट्री नवंबर के आखिर तक हो जाएगी. इसमें Snapdragon 8 EliteGen 5 प्रोसेसर और नया Q3गेमिंग चिप दिया गया है, जो इसे पावरफुल परफॉर्मेंस मशीन बना देगा. आइए जानते हैं इसके फीचर्स, डिजाइन और कीमत से जुड़ी सारी डिटेल.

iQOO 15 के फीचर्स और डिजाइन

iQOO 15 में 6.85 इंच की QHD AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स ब्राइटनेस तक की क्षमता होगी. यह स्क्रीनगेमिंग और वीडियो देखने वालों के लिए जबरदस्त एक्सपीरियंस देगी.

फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ Q3गेमिंग चिप जोड़ा गया है, जिससे हेवी गेम्स भी बिना लैग के चल सकेंगे। सुरक्षा के लिए इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68/IP69 रेटिंग दी गई है, जिससे यह पानी और धूल दोनों से सुरक्षित रहेगा.

इस बार कंपनी ने डिजाइन में भी बड़ा बदलाव किया है. फोन में मेटल फ्रेम, फ्लैट एज डिजाइन और RGB लाइट स्ट्रिप देखने को मिल सकती है. साथ ही नया Lingyun कलर वेरिएंट भी पेश किया जाएगा, जो इसे और प्रीमियम लुक देगा.

कैमरा और बैटरी पावर

iQOO 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा –

50MP प्राइमरी सेंसर (1/1.5-inch)

50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस

इसका टेलीफोटो कैमरा शानदार ऑप्टिकल ज़ूम दे सकता है. वहीं, सेल्फी के लिए हाई-क्वालिटी फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है.

बैटरी की बात करें तो इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगी. साथ ही 8Kवेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा, जो लंबे गेमिंग सेशन में फोन को ठंडा रखेगा.

भारत में लॉन्च डेट और कीमत

iQOO 15 को भारत में 15 से 25 नवंबर 2025 के बीच लॉन्च किया जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत ₹59,999 से कम रहने की उम्मीद है. पिछले मॉडल iQOO 13 की कीमत ₹54,999 थी, इसलिए यह नया फोन थोड़ा प्रीमियम रेंज में होगा.

iQOO 15 से जुड़े आम सवाल

iQOO 15 भारत में कब लॉन्च होगा?

नवंबर 2025 के तीसरे हफ्ते तक लॉन्च होने की उम्मीद है.

iQOO 15 की अनुमानित कीमत क्या होगी?

इसकी कीमत लगभग ₹59,999 से कम रह सकती है.

iQOO 15 में कौन सा प्रोसेसर मिलेगा?

इसमें नया Snapdragon 8 EliteGen 5 प्रोसेसर मिलेगा.

क्या iQOO 15 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा?

हां, यह मॉडल वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

15 हजार में चाहिए बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन? तो Flipkart Diwali Sale में ये हैं बेस्ट ऑप्शंस

पर्सनल चैट्स लीक होने का अब नहीं होगा रिस्क, बस WhatsApp के इस फीचर को कर दें एक्टिव