क्या iPhone 17 बन गया iPhone 18 की राह का रोड़ा? या वजह कुछ और!

रिपोर्ट्स हैं कि Apple ने iPhone 18 की लॉन्चिंग 2026 से टाल दी है. अब यह फोन 2027 में आएगा. iPhone 17 पहली बार 18 महीने तक बाजार में रहेगा. जानें Apple की नई रणनीति, फोल्डेबल iPhone और डिजाइन बदलाव (iPhone 18 Delay Reason)

By Rajeev Kumar | January 6, 2026 5:33 PM

iPhone 18 Delay Reason: Apple ने अपने iPhone लॉन्च पैटर्न में बड़ा बदलाव करने का मन बना लिया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बार रेगुलर iPhone 18 को 2026 में पेश नहीं करेगी. यह फोन अब सीधे 2027 के मार्च महीने में आने की उम्मीद है. यानी iPhone 17 पहली बार ऐसा मॉडल होगा जो पूरे 18 महीने तक बिना किसी उत्तराधिकारी के बाजार में बना रहेगा. यह Apple की रणनीति में ऐतिहासिक बदलाव है, क्योंकि अब तक हर साल नया iPhone लॉन्च होता रहा है.

iPhone 17 बनेगा सबसे लंबा टिकने वाला मॉडल

iPhone 17 को लेकर समीक्षकों ने पहले ही इसे मौजूदा लाइनअप का सबसे बेहतरीन फोन बताया है. अब जब iPhone 18 की लॉन्चिंग 2027 तक टल गई है, तो iPhone 17 पहली बार 18 महीने तक बाजार में अकेला खड़ारहेगा. इससे ग्राहकों को या तो Pro मॉडल खरीदने पर मजबूर होना पड़ेगा या फिर लंबा इंतजार करना होगा.

Apple की न्यू रिलीज स्ट्रैटजी

Apple अब अपने iPhone लॉन्च को दो हिस्सों में बांटने जा रहा है.रिपोर्ट्स कहती हैं कि कंपनी पहले हाई-एंड मॉडल्स जैसे iPhone 18 Pro और Pro Max को इस साल सितंबर में पेश करेगी, जबकि रेगुलर iPhone 18 को अगले साल तक रोकेगी. यह वही पैटर्न है जो iPhone 16e के साथ देखा गया था, जिसे बाकी मॉडल्स से काफी देर बाद लॉन्च किया गया था.

Foldable iPhone और Air मॉडल की एंट्री

2026 में Apple का पहला फोल्डेबल iPhone आने की चर्चा है. साथ ही, iPhone Air का दूसरा जेनरेशन भी 2027 में iPhone 18 के साथ पेश हो सकता है. इससे Apple के पोर्टफोलियो में एक ही समय पर आठ तक मॉडल्स मौजूद रहेंगे, जिससे कंपनी को अपने प्रोडक्ट्स को अलग-अलग पोजिशन करने का मौका मिलेगा.

चिप और कीमत का खेल

मैकरुमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 18 सीरीज में 2-नैनोमीटर प्रॉसेसर इस्तेमाल होने की उम्मीद है. यह नई तकनीक महंगी है, और इसी वजह से Apple रेगुलर मॉडल को देर से लॉन्च कर सकता है ताकि लागत कुछ कम हो सके. यानी ग्राहकों को इंतजार तो करना पड़ेगा, लेकिन हो सकता है कि कीमत थोड़ी संतुलित मिले.

डिजाइन में बड़े बदलाव

iPhone 18 के डिजाइन को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं. कहा जा रहा है कि बेस मॉडल में कैमरा बंप पहले से छोटा होगा. वहीं Dynamic Island भी सिकुड़करपिनहोल कटआउट में बदल सकता है, क्योंकि FaceID सेंसर अब डिस्प्ले के नीचे छिपाए जा सकते हैं. यह बदलाव iPhone के लुक को पूरी तरह नया बना देगा.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता आईफोन में ‘आई’ का मतलब, जानकर चौंक जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: iPhone 16 क्यों बना भारत का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन? जानें 5 बड़े कारण