iPhone 17 Series की आज होगी बड़ी लॉन्चिंग, जानिए डिजाइन से लेकर कैमरा में क्या हो रहा बदलाव

Apple Event 2025: आज फाइनली आईफोन लवर्स का इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि, Apple आज अपने मेगा इवेंट "Awe Dropping" में iPhone 17 Series लॉन्च करने वाला है. आईफोन के साथ-साथ कंपनी और भी कई अन्य प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. जानिए लॉन्च के बारे में यहां सब कुछ डिटेक्स में.

By Shivani Shah | September 9, 2025 10:05 AM

Apple Event 2025: iPhone 17 Series आज मार्केट में एंट्री मारने के लिए पूरी तरह से तैयार है. Apple का एनुअल मेगा इवेंट “Awe Dropping” आज 9 सितंबर को होने वाला है. जिसमें कंपनी आईफोन 17 सीरीज के साथ-साथ Apple Watches सहित और कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईफोन 17 के लॉन्च का आईफोन लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आज उनका इंतजार फाइनली खत्म होने वाला है. iPhone 17 सीरीज में इस बार डिजाइन, कैमरे से लेकर कई बड़े अपग्रेडस देखने को मिलेंगे. हालांकि, एप्पल ने अपने अपकमिंग सीरीज को लेकर उतनी जानकारी नहीं दी है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में iPhone 17 सीरीज को लेकर की सारे लीक और अफवाह सामने आ चुके हैं. जिससे ये साबित होता है कि iPhone 17 सीरीज में बड़ी धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ-साथ स्पीड और फास्ट चिपसेट और बड़ी बैटरी मिल सकती है. ऐसे में यहां जानिए अब तक सामने आए लीक के अनुसार, iPhone 17 सीरीज में क्या-क्या होगा बदलाव.

Apple इवेंट की तारीख, समय और लाइव स्ट्रीम डिटेल्स

Apple का “Awe Dropping” इवेंट आज 9 सितंबर को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होने वाला है. इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग भी की जाएगी. जिसे आप ऑनलाइन Apple के ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV app, YouTube, X प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

क्या-क्या होने वाला है लॉन्च?

  • iPhone 17 Air
  • iPhone 17 Pro
  • iPhone 17 Pro Max
  • Apple Watch Series 11
  • Apple Watch Ultra 3
  • Apple Watch SE 3
  • AirPods Pro 3
  • AirTag 2
  • New Apple TV 4K
  • HomePod Mini 2

iPhone 17 सीरीज में क्या बदल रहा?

इस बार कंपनी iPhone के Plus मॉडल की जगह iPhone 17 Air मॉडल ला रही है. यह मॉडल अब तक का सबसे पतला आईफोन होने वाला है. iPhone 17 और Air के अलावा कंपनी Pro और Pro Max मॉडल लॉन्च करने वाली है.

iPhone 17

एक लीक के अनुसार, iPhone 17 में 120Hz प्रोमोशन सपोर्ट के साथ डिस्प्ले साइज 6.3 इंच होने की संभावना है. इसमें एक 24MP सेल्फी कैमरा, Apple का नया A19 प्रोसेसर, Qi2 25W wireless MagSafe चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है.

iPhone 17 Air

iPhone 17 Series में सबसे ज्यादा iPhone 17 Air मॉडल चर्चे में हैं. क्योंकि, यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होने वाला है. एक अल्ट्रा-थिन, हल्का मॉडल जिसे आउटगोइंग प्लस वेरिएंट को बदलने के लिए डिजाइन किया गया है. लीक के अनुसार, इसकी थिकनेस सिर्फ 5.5 मिमी और वजन 145 ग्राम है. इसमें टाइटेनियम-एल्यूमीनियम फ्रेम और 6.6 इंच प्रोमोशन डिस्प्ले हो सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि 17 Air के बैक में 48MP का रियर लेंस होगा, जो Apple के इन-हाउस C1 मॉडेम के साथ A19 चिप पर चलेगा और 12GB रैम की पेशकश करेगा. अन्य विशेषताओं में 3000mAh की बैटरी, एक्शन और कैमरा कंट्रोल बटन और चार विशेष फिनिश शामिल हैं.

iPhone 17 Pro और Pro Max

टॉप-एंड iPhone 17 Pro और Pro Max में कैमरा और परफॉर्मेंस अपग्रेड मिल सकता है. दोनों हो टॉप मॉडल्स में हॉरिजॉन्टल कैमरा बार एल्यूमिनियम-ग्लास मिक्स फ्रेम हो सकता है. दोनों मॉडल्स में एडवांस फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल 48MP रियर कैमरा और 8x ऑप्टिकल जूम मिल सकता है. वहीं, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिल सकता है. प्रो मैक्स में 5088mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है. iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में A19 Pro चिप मिल सकती है.

iPhone 17 Series की लॉन्च की घड़ियां करीब, जानें कब, कहां और कैसे देखें इवेंट की LIVE STREAMING?

iPhone 17 Series: क्या अब खत्म होगा SIM कार्ड स्लॉट?

iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: डिजाइन से लेकर कैमरा तक, लॉन्च से पहले जानिए सब कुछ