iPhone 17 की कीमत पाकिस्तान में इतनी कि लोग बोले- इतने में तो बुलेट आ जाएगी!

पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमत ₹2.8 लाख तक पहुंच गई है. जानिए क्यों इतनी महंगी है और सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं

By Rajeev Kumar | October 27, 2025 6:28 PM

iPhone 17 Pakistan price: Apple के नये iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग को 50 दिन होने जा रहे हैं. इस बार कंपनी ने चार नये मॉडल पेश किये हैं और कुछ बड़े बदलाव भी किये हैं. सबसे खास बात यह है कि अब iPhone का बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है. यानी 128GB वेरिएंट को पूरी तरह से हटा दिया गया है.

भारत में iPhone 17 की कीमत

भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत ₹82,900 रखी गई है. यह कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. पहले की तुलना में स्टोरेज बढ़ने के बावजूद कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है, जिससे यूजर्स को बेहतर वैल्यू मिल रही है.

पाकिस्तान में iPhone 17 की कीमत – सोशल मीडिया पर हंगामा

पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि इस कीमत में तो Royal Enfield Bullet बाइक घर आ जाएगी.

वास्तव में, पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमत PKR 5.65 लाख (लगभग ₹1.76 लाख) तक पहुंच गई है. वहीं, 2TB वेरिएंट की कीमत PKR 8.98 लाख (₹2.8 लाख) तक है. इतनी कीमत सुनकर लोग हैरान हैं और मीम्स की बाढ़ आ गई है.

iPhone 17 Pakistan price: क्यों है पाकिस्तान में इतनी महंगी कीमत?

पाकिस्तान में iPhone की कीमतें टैक्स, ड्यूटी और डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की गिरती कीमत के कारण काफी ज्यादा हो जाती हैं. इसके अलावा, Apple की ऑफिशियल मौजूदगी न होने से भी कीमतें अनऑफिशियल रिटेलर्स के जरिए बढ़ जाती हैं.

Apple iPhone क्या वाकई Overrated है? क्या यह सिर्फ दिखावे का फोन है? यह पढ़ें अगर आप भी मानते हैं ऐसा

आखिर ऑरेंज से पिंक कलर में कैसे बदल गया iPhone 17 Pro Max? वजह जान आप भी पड़ जाएंगे सोच में

iPhone 17 Pro Cosmic Orange का रंग बदलकर क्या सच में गुलाबी हो रहा है?

iPhone 13 और iPhone 15 मिल रहे एक ही दाम में! कौन-सा खरीदना फायदेमंद?

iPhone की बैटरी कब करें रिप्लेस? एक क्लिक में करें चेक