iPhone 17 Air: ऐपल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स और प्राइस

iPhone 17 Air: ऐपल ने अब तक का सबसे पतला आईफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम iPhone Air रखा है. इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है. इसमें आपको 6.5 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा और साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट का मजा भी मिलेगा. आइए इसके फीचर्स और प्राइस को थोड़े डिटेल में जानते हैं.

By Ankit Anand | September 10, 2025 11:25 AM

iPhone 17 Air Launched: आखिकार जिस चीज का लोगों का बेसब्री से इंतजार था वो कल कल खत्म हुआ. 9 सितंबर 2025 को देर रात ऐपल ने अपने ‘Awe Dropping’ लॉन्च इवेंट में नई iPhone 17 सीरीज पेश कर दी है. इस सीरीज में हमें चार मॉडल देखने को मिले हैं. iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max. इस इवेंट में कंपनी ने अपना अब तक का सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया है. इसका नाम है iPhone 17 Air. इस फोन की मोटाई सिर्फ 5.6mm है, यानी बेहद स्लिम और स्टाइलिश लुक के साथ ये आया है. आइए इसके फीचर्स और प्राइस पर एक बार डिटेल में नजर डालते हैं

iPhone 17 Air के फीचर्स (iPhone 17 Air Features)

Apple ने अपना अब तक का सबसे पतला iPhone लॉन्च कर दिया है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है. iPhone 17 Air को 80% रिसाइकल्ड टाइटेनियम से बनाया गया है. इसमें 6.5-इंच का ProMotion डिस्प्ले है और दोनों तरफ प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield लगाया गया है, जिससे इसका बैक पहले से 4 गुना ज्यादा स्ट्रॉन्ग और क्रैक-रेसिस्टेंट हो गया है.

पतला होने के बावजूद भी इसमें पावर की कोई कमी नहीं है. iOS 26 के Adaptive Power फीचर और नए N1 वायरलेस चिप की मदद से ये 30% तक कम बैटरी खपत करता है, यानी अब तक का सबसे पावर-इफिशिएंट iPhone है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 6-core CPU और 5-core GPU के साथ second-gen dynamic caching दिया गया है, जो MacBook Pro जैसी परफॉर्मेंस और ऑन-डिवाइस AI के लिए बेहतर पावर देता है.

कैमरे में भी नया सेटअप है. फोन में सिंगल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो 48MP के साथ आता है. फ्रंट कैमरा एक सेंटर स्‍टेज कैमरा है. इसका फायदा यह है कि अगर आप अपनी सेल्‍फी लेते हुए किनारे आ जा रहे हैं तो यह आपको सेंटर में ले आएगा यानी फ्रेम के बीचों बीच. यह 18 मेगापिक्‍सल का सेंटर स्‍टेज कैमरा है.

इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों ही साइड में सिरेमिक शिल्ड मिलता है. हैंडसेट चार कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. इसमें A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है. इस बार कंपनी iPhone का Plus वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है.

फोन को पतला बनाए रखने के लिए ये सिर्फ e-SIM पर चलेगा और इसमें Apple का सबसे एडवांस्ड चिप लगा है. इसमें नया adaptive power mode भी दिया गया है, जो बैटरी बचाने में मदद करेगा. कंपनी का कहना है कि इस फोन की बैटरी एक दिन आराम से चलेगी. इसके अलावा Apple ने नए MagSafe और कस्टमाइज्ड केस एक्सेसरीज भी लॉन्च किए हैं.

iPhone 17 Air की कीमत (iPhone 17 Air Price)

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 999 डॉलर रखी गई है. भारत में इसके 256GB वाले बेस मॉडल की कीमत ₹1,19,900 है. 512GB वेरिएंट के लिए आपको ₹1,39,900 और 1TB वेरिएंट के लिए ₹1,59,900 खर्च करने होंगे. इस फोन का प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होगा और डिलीवरी 19 सितंबर से मिलने लगेगी.

यह भी पढ़ें: iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और 17 Air की भारत में इतनी है कीमत, जानिए कब शुरू होगी सेल

यह भी पढ़ें: Apple Event 2025: नये डिजाइन में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज, नये AirPods और Apple Watch भी आये