Indian Railways: बिना टिकट पकड़ाए तो भारी जुर्माना, UTS App और MST से करें आसान सफर

भारतीय रेल (Indian Railways) समय-समय पर यात्रियों से डिजिटल टिकटिंग (digital ticketing) अपनाने को कहता है. बिना टिकट यात्रा पर सख्त जुर्माने का प्रावधान है. UTS App और MST से रोजाना सफर बेहद आसान और सस्ता होगा

By Rajeev Kumar | November 9, 2025 6:23 PM

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को आगाह किया है कि बिना टिकट यात्रा सख्त प्रतिबंधित है. रेलवे डिजिटल टिकटिंग (railway digital ticketing) को तेजी से बढ़ावा दे रहा है और यात्रियों को UTS Mobile App तथा MST (Monthly Season Ticket) अपनाने की अपील कर रहा है.

UTS Mobile App से मिनटों में डिजिटल टिकट

रेलवे के अनुसार UTS mobile app से टिकट लेना बेहद आसान है. अब ना लंबी लाइन, ना काउंटर पर भीड़ की दिक्कत. ऐप में तेज टिकट बुकिंग (instant ticket booking), रिन्यूअल (renewal) और कैशलेस डिजिटल पेमेंट (cashless digital payment) सुविधा मिल जाती है.

MST से रोजाना सस्ता और सम्मानजनक सफर

MST regular यात्रियों, मजदूर वर्ग और छात्रों के लिए बड़ी राहत है. महीने / साल भर का pass बनवाकर बहुत कम लागत में रोजाना यात्रा की जा सकती है. बार-बार टिकट लेने का झंझट खत्म.

जागरूकता अभियान देशभर में जारी

रेलवे ने स्टेशन और ट्रेनों में डिजिटल सुविधा को लेकर जागरूकता अभियान तेज किया है. टार्गेट यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग app आधारित ticketing को अपनाएं और बिना टिकट यात्रा की गलत आदत खत्म हो.

नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

रेलवे साफ कहता है- बिना टिकट पकड़े जाने पर जुर्माना तय है. रेलवे की संपत्ति सार्वजनिक संपत्ति है और उनका सम्मान सभी की जिम्मेदारी है.राजस्व बढ़ेगा, तो नेटवर्क और सेवाएं भी बेहतर होंगी.

Aadhaar Number पूरा दिखाए बिना सुरक्षित तरीके से शेयर करें आधार कॉपी, यहां जानिए आसान तरीका

बिना टेंशन के कटेगा लंबा सफर, गूगल मैप्स पर आने वाला है बैटरी बचाने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम