Indian Railways Ticket Rule: अब मोबाइल टिकट नहीं चलेगा, प्रिंटेड कॉपी जरूरी? देखें Fact Check
Indian Railways Ticket Rule: चर्चा है कि भारतीय रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है. अब अनारक्षित टिकट मोबाइल पर दिखाना मान्य नहीं होगा. यात्रियों को प्रिंटेड कॉपी साथ रखना अनिवार्य होगा. ई-टिकट और MT-CUT टिकट पर यह नियम लागू नहीं होगा. जानिए क्या है सच्चाई?
Indian Railways Ticket Rule: मुख्य बातें:-
- नकली टिकटों (AI Ticket Scam) और डिजिटल धोखाधड़ी (Digital Fraud) पर रोकथाम के लिए उठाया गया यह कदम
- अब चुनिंदा रूट्स पर अनारक्षित टिकट फिजिकल प्रिंट फॉर्म में साथ रखने होंगे
- फोन पर अनारक्षित टिकट दिखाने की अनुमति नहीं होगी
- ई-टिकट और एमटी-सीयूटी टिकट डिजिटल रूप से मान्य रहेंगे
- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आयी यह बात, क्या है सच्चाई?
Indian Railways Ticket Rule: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए टिकटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनिंदा रूट्स पर अब अनारक्षित टिकट केवल मोबाइल पर दिखाने से मान्य नहीं होगा. यात्रियों को इसकी प्रिंटेड कॉपी साथ रखना अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम नकली टिकटों (AI Ticket Scam) और डिजिटल धोखाधड़ी (Digital Fraud) पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है.
क्यों लिया गया यह फैसला? (AI Ticket Scam)
रेलवे अधिकारियों के अनुसार हाल के दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर नकली टिकट बनाए जा रहे थे. QR कोड और यात्रा विवरण तक को इस तरह से कॉपी किया जा रहा था कि टिकट असली लगे. इस तकनीकी दुरुपयोग ने रेलवे की सुरक्षा और राजस्व दोनों को खतरे में डाल दिया.
जयपुर रूट पर हुआ बड़ा खुलासा
जयपुर मार्ग पर टिकट चेकिंग के दौरान छात्रों का एक समूह मोबाइल टिकट दिखाकर यात्रा कर रहा था.स्कैनिंग में टिकट सही निकले, किराया और यात्रा विवरण भी मेल खाता था. लेकिन गहन जांच में सामने आया कि ये टिकट AI से तैयार नकली टिकट थे. इसी घटना ने रेलवे को सख्त कदम उठाने पर मजबूर किया.
किन टिकटों पर लागू होगा नया नियम?
अब UTS ऐप, ATVM मशीनों और टिकट काउंटर से लिये गए अनारक्षित टिकटों की प्रिंटेड कॉपी साथ रखना जरूरी होगा. केवल मोबाइल स्क्रीन पर दिखाना मान्य नहीं होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे के चुनिंदा रूट्स के लिए यह फैसला लिया गया है.
कौन से टिकट अब भी मोबाइल पर मान्य?
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह नियम ई-टिकट और MT-CUT टिकटों पर लागू नहीं होगा. इन्हें मोबाइल पर दिखाना पहले की तरह मान्य रहेगा. यानी ऑनलाइन बुकिंग वाले यात्री बिना प्रिंटआउट भी यात्रा कर सकेंगे.
रेलवे का मकसद
इस कदम का उद्देश्य है टिकटिंग सिस्टम को सुरक्षित बनाना और राजस्व की रक्षा करना. तेजी से बदलती तकनीक के दौर में रेलवे चाहता है कि कोई भी लूपहोल, यात्रियों या सिस्टम के लिए खतरा न बने.
भारतीय रेल ने स्पष्ट किया मामला
भारतीय रेल ने स्पष्ट किया है कि जिन यात्रियों ने अनारक्षित टिकट डिजिटल माध्यम से बुक किया है, वे टिकट चेकिंग के समय उसी मोबाइल फोन पर टिकट दिखा सकते हैं जिस पर टिकट बुक किया गया था. ऐसे मामलों में प्रिंटआउट की आवश्यकता नहीं है.
यह स्पष्टीकरण उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आया है जिनमें दावा किया गया था कि भारतीय रेल ने अनारक्षित टिकटों के लिए प्रिंटेड कॉपी अनिवार्य कर दी है.
रेलवे ने आगे कहा है कि जो यात्री भौतिक अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं- चाहे वह ऑनलाइन बुक किया गया हो या ऑफलाइन, उन्हें अपनी यात्रा के दौरान टिकट अपने पास रखना अनिवार्य होगा.
संक्षेप में समझें:
- मोबाइल पर बुक किये गए अनारक्षित टिकट को उसी मोबाइल पर दिखाना मान्य है
- प्रिंटआउट की जरूरत नहीं है
- लेकिन यदि टिकट भौतिक रूप में है, तो उसे यात्रा के दौरान साथ रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: IRCTC से आधार लिंक नहीं किया, तो नहीं मिलेगी कंफर्म सीट, फटाफट जान लीजिए प्रोसेस
यह भी पढ़ें: Indian Railways की सुपर ऐप RailOne का कमाल, आसानी से बुक हो जाएगी रिजर्व टिकट, जानें तरीका
