PAN की मदद से आपकी टैक्स पेमेंट हिस्ट्री और बाकी फाइनेंशियल रिकॉर्ड ट्रैक किए जाते हैं. हर साल इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय भी PAN की जरूरत पड़ती है. आज के समय में PAN इतना जरूरी हो चुका है कि नया PAN बनवाना अब पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है.
अब आपके पास दो ऑप्शन होते हैं. या तो फिजिकल PAN कार्ड घर मंगवा लें या फिर ऑनलाइन e-PAN डाउनलोड कर लें. e-PAN की वैलिडिटी बिल्कुल फिजिकल कार्ड जैसी ही होती है, बस फर्क इतना है कि इसे जेब में रखने की टेंशन नहीं रहती. मोबाइल या लैपटॉप में ही काम चल जाता है. आइए अब आपको बिलकुल आसान शब्दों में बताते हैं e-PAN क्या होता है, ये रेगुलर PAN कार्ड से कैसे बेहतर है और इसे कौन-कौन बनवा सकता है.
e-PAN क्या होता है और इसके फायदे क्या हैं?
e-PAN असल में आपके फिजिकल PAN कार्ड की डिजिटल कॉपी होती है. इसे आप आसानी से Protean Income Tax Information Portal से डाउनलोड कर सकते हैं. जब आप नया PAN बनवाते हैं, तब आपके पास ऑप्शन होता है कि सिर्फ e-PAN लें, सिर्फ फिजिकल कार्ड मंगवाएं या फिर दोनों ही ले लें. और अगर कभी आपका फिजिकल PAN कार्ड गुम हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप थोड़ी सी फीस देकर ऑनलाइन ही अपना e-PAN दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं.
e-PAN के लिए क्या है एलिजिबिलिटी?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको e-PAN डाउनलोड करने की सुविधा तब देता है, जब आपके नाम पर पहले से PAN जारी हो चुका हो या आपने PAN कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया हो. अगर आपके पास पहले से PAN कार्ड है, तो बस उसी PAN नंबर की मदद से आप Protean Income Tax Portal से आसानी से e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं.
और अगर अभी तक PAN कार्ड नहीं मिला है, तो कोई टेंशन नहीं. आप उसी पोर्टल पर जाकर अपने एप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं, वो भी एक्नॉलेजमेंट नंबर (acknowledgement number) डालकर.
e-PAN डाउनलोड करते समय ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें
- PAN
- Aadhaar
- GSTN कार्ड (अगर लागू हो)
e-PAN ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले Protean Income Tax Information Portal पर जाएं.
- अब वहां अपना PAN नंबर, Aadhaar नंबर, जन्म का महीना और जन्म का साल सही-सही भर दें.
- अगर आपके पास GSTN नंबर है, तो वो भी यहां डाल सकते हैं.
- आगे बढ़ने से पहले स्क्रीन पर दिए गए स्टेप्स और डिस्क्लेमर ध्यान से पढ़ लें, कैप्चा वेरिफाई करें.
- इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स चेक करें, जैसे PAN नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पिन कोड.
- अब OTP पाने का तरीका चुनें. OTP आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ई-मेल या दोनों पर मंगा सकते हैं.
- Agree कर दें और Generate OTP पर क्लिक करें.
- थोड़ी देर में OTP आ जाएगा. उसे दिए गए बॉक्स में डालकर Verify OTP पर टैप करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको पेमेंट का ऑप्शन चुनना होगा. यहां आप ₹8.26 की फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भर सकते हैं.
- पेमेंट से पहले Agree कर दें और पेमेंट पूरा करें.
- ट्रांजैक्शन पूरा होते ही आप अपना e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं और उसे मोबाइल या लैपटॉप में ऑफलाइन भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें? मिनटों में जानें पूरा प्रोसेस
