WhatsApp पर भी बनेंगे Gemini Nano Banana वाले ट्रेंडिंग फोटोज, तरीका बड़ा आसान
Gemini Nano Banana on WhatsApp: अगर आप भी Google Gemini Nano Banana AI फीचर से इमेज जेनरेट करते हैं, तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि, अब आप को इस तरह के इमेज को बनाने के लिए Gemini ऐप या वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, अब आप WhatsApp से भी इस तरह के इमेज बना सकते हैं. जानिए पूरा प्रोसेस.
Gemini Nano Banana on WhatsApp: इन दिनों Google Gemini Nano Banana AI फीचर से तरह-तरह इमेज जेनरेट करने का क्रेज हर किसी के सिर पर चढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर हर तरफ कोई रेट्रो लुक में नजर आ रहा है तो कोई गरबा लुक में. कोई अपने बचपन को गले लगाते हुए फोटो पोस्ट कर रहा है तो कोई अपना 3D Statue. Nano Banana फीचर हर किसी को उनके हिसाब से तस्वीर बना कर दे रहा है.
हालांकि, अब इस तरह की तस्वीरें सिर्फ Google Gemini का Nano Banana फीचर ही नहीं बल्कि Meta AI भी बना कर दे रहा है. जी हां, अगर आप भी इस तरह की इमेज बनाने का शौक रखते हैं, तो अब आप आसानी से WhatsApp से भी इस तरह की तस्वीर बना सकते हैं. यहां जानिए WhatsApp पर इस तरह की इमेज बनाने का पूरा प्रोसेस.
Perplexity टूल की मदद से बनेगी इमेज
अब Perplexity AI के जरिए WhatsApp यूजर्स अपनी पसंदीदा तस्वीर व्हाट्सऐप पर ही क्रिएट कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी या किसी वेबसाइट पर अलग से जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, Perplexity AI ने एक नया फीचर रोल आउट किया है. इसे लेकर Perplexity AI के Co-Founder और CEO अरविंग श्रीनिवास ने अपने LinkindIn अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि WhatsApp यूजर्स अपने वाट्सऐप पर ही Perplexity टूल की मदद से Nano Banana AI फीचर की तरह इमेज जेनरेट कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें बस सिंपल सा प्रॉम्प्ट देना होगा. जिसके अनुसार उन्हें उनकी तस्वीर बनकर मिल जाएगी.
WhatsApp पर AI इमेज बनाने का प्रोसेस
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Perplexity का WhatsApp नंबर (+1 (833) 436‑3285) सेव करना होगा.
- इसके बाद अपने WhatsApp से इस नंबर पर मैसेज करना होगा.
- मैसेज करते ही आपको Perplexity के साथ Nano Banana इंजन का एक्सेस मिल जाएगा.
- जिसके बाद आपको अपनी इमेज अपलोड कर Prompt देना होगा. प्रॉम्प्ट में आपको क्लियर बताना होगा कि आपको आपकी इमेज किस स्टाइल, बैकग्राउंड और ड्रेस में चाहिए.
- प्रॉम्प्ट भेजते ही आपको आपकी तस्वीर उस तरह से बन कर मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Perplexity Comet ब्राउजर, जानें फीचर्स और डाउनलोड का तरीका
