Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes, Images, Quotes: राखी पर भाई-बहन को भेजें ये प्यार भरा संदेश, रिश्तों में बढ़ेगा प्रेम

Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes, Images, Quotes: आज राखी है. ऐसे में आज खास मौके पर भाई-बहन को भेजे ये प्यारा सा संदेश और जताएं की वो कितना है आपके लिए खास. इससे रिश्तों में आएगी मिठास.

By Shivani Shah | August 9, 2025 8:23 AM

Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes, Images, Quotes: आज भाई की कलाई सजने को पूरी तरह से तैयार है. क्योंकि, आज राखी है, भाई-बहन का खास त्योहार. आज साल भर के नोंक-झोंक को भुलाकर बहनें अपने-अपने भाई की कलाई में राखी बांधेगी. राखी भाई-बहन के बीच का अटूट प्यार है. राखी सिर्फ एक धागा नहीं होता बल्कि बहन का भाई के लिए प्रेम और बदले में भाई का बहन की रक्षा करने का वादा होता है. साथ में हंसी-मजाक और खट्टी-मीठी तकरार का प्रतीक है. हालांकि, कुछ भाई-बहन इस बार राखी में घर से दूर हो सकते हैं. जिससे वे साथ में राखी नहीं मना पाएंगे. ऐसे में इस राखी घर से दूर अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन पर खास प्यार भरा मैसेज भेजें और बताएं कि वो आपके लिए कितने खास है.

Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes for Brothers

धागे में बंधा है मेरा विश्वास,
तुम्हारा साथ है मेरे लिए खास,
दुआ है मेरी हर जन्म में मिले तू,
मेरे प्यारे भाई, रक्षाबंधन मुबारक हो तुझको…

राखी का मतलब है प्यार और दुआएं,
भाई की कलाई पे बसी मेरी परछाइयां,
तू हमेशा खुश रहे मेरी ये तमन्ना,
हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भईया…

Happy raksha bandhan 2025

रिश्ता है ये दिल से जुड़ा,
जिसमें प्यार का रंग है घुला,
रक्षाबंधन पर भाई, तेरे लिए मेरी यही दुआ,
खुशियों से भरा हो तेरा जहां…
हैप्पी रक्षाबंधन भईया.

राखी के हर धागे में बसी है मेरी दुआ,
तेरे चेहरे की मुस्कान न हो कभी जुदा,
तू जीता रहे लाखों खुशियों के साथ,
भाई, तुझ पर है मेरा अटूट विश्वास…
हैप्पी रक्षाबंधन भईया.

Happy raksha bandhan 2025

Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes for Sisters

तेरी हंसी में है मेरी जान,
तेरे संग है मेरा पहचान,
रक्षाबंधन पर बस यही दुआ,
तेरी जिंदगी में रहे सदा खुशियों की उड़ान…
हैप्पी रक्षाबंधन बहना.

बहना तू है तो है रंगत मेरी,
तेरी हंसी से महकती है बगिया मेरी,
राखी के दिन बस इतना कहना है,
तू है तो दुनिया अपनी है प्यारी.
हैप्पी रक्षाबंधन.

Happy raksha bandhan 2025

राखी का यह पावन त्योहार,
लाए खुशियां हजार,
बहन-भाई के रिश्ते में आए मिठास अपार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं…

बहन की मुस्कान हो सबसे प्यारी,
वही तो है भाई की सच्ची यारी
हैप्पी रक्षाबंधन बहना…

Happy raksha bandhan 2025

Happy Raksha Bandhan 2025 Quotes

  • तू सिर्फ मेरी बहन नहीं, मेरी सबसे अच्छी दोस्त और लाइफ का सबसे कीमती तोहफा है. हैप्पी राखी.
  • दूरी चाहे कितनी भी हो, प्यार कभी कम नहीं होता. रक्षाबंधन की शुभकामनाएं…
  • बहना, तू है तो जिंदगी में मिठास है, तेरे बिना ये दुनिया वीरान है. शुभ रक्षाबंधन…
  • भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा और अनमोल बंधन है. रक्षाबंधन की शुभकामनाएं…

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर भाई से दूर हैं? फिक्र नॉट, फॉलो करें यह ट्रिक, 15 मिनट में राखी होगी भाई की कलाई पर

यह भी पढ़ें: स्पीड पोस्ट करते समय अगर कर दी ये गलती, तो रक्षाबंधन नहीं भाईदूज पर पहुंचेगी राखी

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: तोहफा खरीदना भूल गए? तो आजमाएं ये ट्रिक, बस 10 मिनट में बहना के हाथों में होगा गिफ्ट

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: राखी पर बहन को देना है गिफ्ट? तो 1000 रुपये में ये स्मार्टवॉच हैं बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: जब बहन को देंगे ये गैजेट्स, तो चेहरे पर आएगी मुस्कान और कहेंगी- ‘वाह भाई हो तो ऐसा!’

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: सस्ते में निपटना है, तो बहन को गिफ्ट करें Samsung का ये लेटेस्ट फोन, यहां मिल रही बेस्ट डील