मीटिंग में अब आवाज नहीं आ रही का ड्रामा होगा बंद, Google Meet में आ गया ऐसा फीचर, जिससे हर आवाज आएगी साफ-साफ

Google Meet New Share System Audio Feature: गूगल मीट के लेटेस्ट अपडेट से स्क्रीन प्रेजेंटेशन के दौरान पूरे सिस्टम का ऑडियो शेयर किया जा सकता है. ऐसे में अब चाहे म्यूजिक प्लेयर हो, वीडियो फाइल हो या कोई थर्ड-पार्टी ऐप, उसकी आवाज सीधे मीटिंग में शामिल सभी लोगों तक पहुंचेगी.

By Shivani Shah | December 18, 2025 11:58 AM

Google Meet New Share System Audio Feature: Google Meet ने अपने नये अपडेट के साथ यूजर्स की एक पुरानी और सबसे बड़ी परेशानी को आखिरकार दूर कर दिया है. अब तक मीटिंग या प्रेजेंटेशन के दौरान यूजर्स अपनी आवाज को सिर्फ एक ही ब्राउजर टैब से शेयर कर पाते थे, लेकिन इस नये अपडेट में Google Meet ने यह लिमिट हटा दी है. इससे अब यूजर मीटिंग के दौरान पूरे सिस्टम की आवाज शेयर कर सकेंगे. इस नये अपडेट का सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो प्रेजेंटेशन में वीडियो, लाइव डेमो या एक साथ कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अब चाहे म्यूजिक प्लेयर हो, वीडियो फाइल हो या कोई थर्ड-पार्टी ऐप, उसकी आवाज सीधे मीटिंग में शामिल सभी लोगों तक पहुंचेगी. कुल मिलाकर, Google Meet के इस नये अपडेट ने वर्चुअल मीटिंग्स को पहले से कहीं ज्यादा स्मूद, प्रोफेशनल और इफेक्टिव बना दिया है, जिससे प्रेजेंटेशन के दौरान आवाज नहीं आ रही जैसी शिकायतें अब बीते दिनों की बात हो जाएगी. जानिए यहां क्या है नया अपडेट और किन-किन यूजर्स को मिलेगा इस नये अपडेट का फायदा.

क्या है गूगल का नया अपडेट?

Google Meet ने अपने यूजर्स के लिए Also Share System Audio का नया अपडेट लेकर आया है, जिससे प्रेजेंटर के स्क्रीन पर चल रही किसी भी प्लेटफॉर्म की आवाज आसानी से पूरी टीम तक पहुंच सकेगी. दरअसल, पहले आप जब भी Google Meet में अपना स्क्रीन शेयर करते थे, तो वह सिर्फ Chrome के किसी एक टैब का ऑडियो ही शेयर कर पाता था, जिससे अगर आवाज किसी दूसरे ऐप, मीडिया प्लेयर या अलग ब्राउजर विंडो से आ रही होती थी, तो मीटिंग में शामिल लोग उसे नहीं सुन पाते थे. इससे खासकर ऑफिस मीटिंग्स और ऑनलाइन क्लासेस में काफी कन्फ्यूजन और रुकावट बन जाती थी.

लेकिन इस नये अपडेट के साथ Google Meet ने यह परेशानी खत्म कर दी है. अब प्रेजेंटर पूरे सिस्टम की आवाज शेयर कर सकते हैं. जैसे ही यूजर अब Present ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, वहां Also share system audio नाम का नया टॉगल दिखाई देगा. इसे ऑन करते ही डिवाइस पर चल रही हर आवाज चाहे वह वीडियो हो, ऐप हो या कोई और साउंड सीधे मीटिंग में शामिल सभी लोगों तक पहुंच सकेगी.

कैसे काम करता है सिस्टम ऑडियो शेयरिंग?

जब कोई यूजर Google Meet पर किसी विंडो या पूरी स्क्रीन को प्रेजेंट करता है, तब यह नया फीचर काम करता है. एक बार सिस्टम ऑडियो शेयरिंग ऑन करने के बाद, Google Meet आपके डिवाइस से निकलने वाली हर आवाज को कैप्चर कर लेता है, चाहे वह म्यूजिक प्लेयर, वीडियो फाइल या कोई थर्ड-पार्टी ऐप ही क्यों न हो. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है. यानी हर बार प्रेजेंटेशन शुरू करते समय यूजर को खुद से Also share system audio टॉगल को ऑन करना होगा. यह छोटा-सा स्टेप भले ही मामूली लगे, लेकिन अगर इसे ऑन करना भूल गए, तो प्रेजेंटेशन के दौरान ऑडियो शेयर नहीं होगा. ऐसे में आपकी शानदार वीडियो या डेमो की आवाज सिर्फ आपके सिस्टम तक ही सीमित रह सकती है. इसलिए प्रेजेंटेशन शुरू करने से पहले यह टॉगल चेक करना बेहद जरूरी है.

कब तक मिलेगा Google Meet का नया अपडेट?

इस अपडेट को Google ने पहले Rapid Release डोमेन्स के लिए रोलआउट करना शुरू किया है. बाकी यूजर्स को यह फीचर 2026 की शुरुआत तक मिलने की उम्मीद है. जैसे-जैसे रोलआउट आगे बढ़ेगा, यह सुविधा धीरे-धीरे स्टैंडर्ड Google Workspace अकाउंट्स तक भी पहुंच जाएगी.

किन-किन डिवाइस और वर्जन पर मिलेगा यह फीचर?

Google Meet का यह नया सिस्टम ऑडियो शेयरिंग फीचर फिलहाल कुछ चुनिंदा प्लेटफॉर्म्स पर ही उपलब्ध है. अभी इसका फायदा वे यूजर उठा सकते हैं, जिनके पास macOS 14.02 या उससे नया वर्जन या फिर Windows 11 डिवाइस है. इसके साथ ही, सिस्टम ऑडियो शेयर करने के लिए Google Chrome ब्राउजर का वर्जन 142 या उससे नया होना भी जरूरी है. हालांकि, Google ने यह साफ किया है कि जिन यूजर्स के पास एडवांस या खास ऑडियो सेटअप हैं, उन्हें अभी भी केवल Chrome टैब से ही ऑडियो शेयर करने की सुविधा मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Google ने पेश किया CC, AI एजेंट अब ईमेल और डेली टास्क संभालेगा

यह भी पढ़ें: Google का बड़ा अपडेट: हर हेडफोन बनेगा लाइव ट्रांसलेटर, 70 भाषाओं का सपोर्ट