Galaxy M17 से लेकर iQOO Neo 10 तक, Amazon GIF Sale खत्म होने से पहले लपक लें इन स्मार्टफोन्स पर तगड़ी डील

अगर आप भी अपने घर के लिए सस्ते में स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो फिर Amazon GIF Sale आपके लिए बढ़िया मौका है. क्योंकि, कल दिवाली के साथ अमेजन की ये सेल भी खत्म होने वाली है. ऐसे में इस सेल के खत्म होने से पहले देखिए ये बजट फ़्रेंडली डील्स.

By Shivani Shah | October 19, 2025 3:10 PM

कल दिवाली के साथ अमेजन की Amazon GIF Sale भी खत्म हो जाएगी. यानी कि बढ़िया डील्स पाने के लिए आपके पास कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में अगर आप भी सस्ते में बढ़िया स्मार्टफोन की तलाश में है, तो फिर आपके पास अभी सस्ते में फोन खरीदने का शानदार मौका है. अमेजन के सेल में आपको हर बजट के स्मार्टफोन्स पर धाकड़ डील्स मिल जाएगी. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन पर मिल रहे डील्स के बारे में बताने वाले हैं. जिससे आप सस्ते में खरीद सकते हैं.

7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा Redmi A4 5G

अगर आपको घर के लिए काम चलाऊ फोन चाहिए, तो फिर Redmi A4 5G आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. Amazon Great Indian Festival Sale में Redmi A4 5G के बेस वेरिएंट 4GB+64GB की कीमत 7,499 रुपये, मिड वेरिएंट 4GB+128GBकी कीमत 8,349 रुपये और टॉप वेरिएंट 6GB+128GB की कीमत 8,999 रुपये है. ऐसे में आप अपने जरूरत के हिसाब से इस मॉडल के वेरिएंट को खरीद सकते हैं. इस मॉडल में आपको 6.88 इंच डिस्प्ले, 50MP डुअल कैमरा, 5160mAh की बैटरी और Snapdragon 4s Gen 2 5G का प्रोसेसर दिया गया है.

अमेजन सेल में redmi a4 5g की कीमत

Samsung Galaxy M17 5G में मिलेगा ट्रिपल कैमरा

Amazon Great Indian Festival Sale में Samsung Galaxy M17 5G 12,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर लिस्टेड है. इस मॉडल के बेस वेरिएंट 4GB+128GB की कीमत 12,999 रुपये, मिड वेरिएंट 6GB+128GB की कीमत 14,249 रुपये और टॉप वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 15,749 रुपये है. इस मॉडल में आपको 6.7 इंच Super AMOLED डिस्प्ले, 50MP+5MP+2MP रियर कैमरा, 13MP का फ्रंट कैमरा, Exynos 1330 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी मिलेगी.

अमेजन सेल में samsung galaxy m17 5g की कीमत

कर्व्ड डिस्प्ले वाला iQOO Z10R 5G

अगर आप कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन चाहते हैं, तो iQOO Z10R 5G को ऑप्शन में रख सकते हैं. इस मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत अमेजन सेल में 19,498 रुपये है. इसके अलावा इस मॉडल पर आपको 2000 रुपये का कूपन और HDFC क्रेडिट कार्ड पर 400 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. इस मॉडल में आपको 6.77 इंच Quad Curved डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा, Sony IMX 882 4K OIS रियर कैमरा, MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर और 5700mAh बैटरी मिलेगी.

अमेजन सेल में iqoo z10r 5g की कीमत

25 हजार से कम में मिल जाएगा OnePlus Nord CE 5

अगर आप OnePlus लवर हैं, तो फिर आप OnePlus Nord CE 5 को ऑप्शन में रख सकते हैं. अमेजन सेल में इस मॉडल के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 23,999 रुपये है. लेकिन इस पर आपको HDFC क्रेडिट कार्ड पर 1,750 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप इस मॉडल को 22,249 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मॉडल में आपको 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP OIS सपोर्ट प्राइमरी कैमरा, MediaTek Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर और 7100mAh बैटरी मिलेगी.

अमेजन सेल में oneplus nord ce 5 की कीमत

7000mAh बैटरी वाला iQOO Neo 10

अमेजन सेल में iQOO Neo 10 का बेस वेरिएंट 8GB+256GB 30,998 रुपये में लिस्टेड है. साथ ही इस मॉडल पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. जिससे इस मॉडल को आप 29,998 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मॉडल में आपको AMOLED डिस्प्ले, 50MP Sony OIS प्राइमरी कैमरा, 7000mAh बैटरी और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर.

अमेजन सेल में iqoo neo 10 की कीमत

Disclaimer: ऊपर दी गई डिस्काउंट की जानकारी अमेजन सेल में दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले उस पर मिल रहे बैंक या किसी तरह के डिस्काउंट को अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, स्मार्टफोन की कीमत में बदलाव हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.

OnePlus 15 की भारत में लॉन्च पक्की, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

iPhone 13 और iPhone 15 मिल रहे एक ही दाम में! कौन-सा खरीदना फायदेमंद?