Fridge Cleaning Tips: चमचमा उठेगा सालों पुराना फ्रिज, बस डीप क्लीनिंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान

Fridge Cleaning Tips: फ्रिज साफ करना सिर्फ सफाई रखने का मामला नहीं है. ये खाने की सेफ्टी, बदबू रोकने और फ्रिज को बढ़िया तरीके से चलाने के लिए भी जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने फ्रिज को अच्छे तरीके से साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

By Ankit Anand | November 22, 2025 2:33 PM

Fridge Cleaning Tips: आज हम सभी के घरों में फ्रिज होना आम बात है. इसके होने से खाने-पीने की चीजें कई दिनों तक फ्रेश रहती हैं. गर्मी हो या सर्दिया ये हर मौसम में चालू रहते हैं. लेकिन अगर इसकी सफाई सही तरीके से न की जाए तो इसमें कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. फ्रिज साफ करना सिर्फ सफाई रखने का मामला नहीं है. ये खाने की सेफ्टी, बदबू रोकने और फ्रिज को बढ़िया तरीके से चलाने के लिए भी जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने फ्रिज को अच्छे तरीके से साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

फ्रिज को अनप्लग करें और पूरी तरह खाली कर दें

सफाई शुरू करने से पहले फ्रिज का प्लग निकाल दें. इससे आपकी सेफ्टी भी बनी रहती है और दरवाजा खुले रहने पर बिजली की फालतू खपत भी नहीं होती. अब फ्रिज से सारी चीजें बाहर निकाल लें और जो सामान जल्दी खराब होता है, उसे आइस पैक वाले कूलर में रख दें. इसी मौके पर सारे सामान की एक्सपायरी डेट भी चेक कर लें और जो खराब हो गया हो, उसे फेंक दें.

शेल्फ और ड्रॉअर निकालकर साफ करें

धीरे-धीरे फ्रिज के अंदर से सारी निकलने वाली चीजें जैसे शेल्फ, बॉक्स और ड्रॉअर बाहर निकाल लें. कांच वाले हिस्सों को धोने से पहले थोड़ा कमरे के तापमान पर रहने दें, ताकि उनमें क्रैक न आए. हर पार्ट को गुनगुने पानी और हल्के साबुन से नरम स्पंज या कपड़े की मदद से अच्छी तरह धो लें. अच्छे से धोने के बाद इन्हें हवा में सूखने दें या कपड़े से पूरी तरह पोंछकर सूखा लें. अगर कहीं जिद्दी दाग या चिपचिपा गंदगी हो, तो इन पार्ट्स को बेकिंग सोडा वाले पानी में भिगो दें.

फ्रिज के अंदर वाले हिस्से को साफ करें

फ्रिज के अंदर की सफाई के लिए हल्का-सा क्लीनिंग सॉल्यूशन यूज करें. इसके लिए आप बेकिंग सोडा और पानी का घोल या फिर हल्का डिश सोप भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अंदर की सभी दीवारें, फिक्स्ड शेल्फ और डोर सील अच्छी तरह पोंछ लें. कोनों और छोटी दरारों पर खास ध्यान दें, क्योंकि वहीं टुकड़े और गंदगी ज्यादा जमा होती है. ऐसे तेज कैमिकल या रगड़ने वाले टूल मत इस्तेमाल करें जो सतह को खराब कर सकते हैं.

सुखाएं और दोबारा सेट करें

जब सब कुछ अच्छी तरह साफ और सूख जाए, तो शेल्फ और ड्रॉअर वापस लगा दें. खाने वाले कंटेनर भी पोंछकर ही अंदर रखें. कोशिश करें कि एक जैसे सामान को एक साथ रखें, ताकि अगली बार सफाई करना आसान हो जाए.

यह भी पढ़ें: Fridge Tips: सालों पुराना फ्रिज भी चलेगा मक्खन की तरह, देगा जबरदस्त कूलिंग, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान

यह भी पढ़ें: Fridge Tips: फ्रिज के एक कोने में रख दें जादुई सफेद पाउडर, सड़ी हुई गंध का मिटा देंगी नामोनिशान