अब नहीं करना पड़ेगा हर नंबर सेव, इस ट्रिक से WhatsApp पर भेजें किसी को भी सीधे मैसेज
Send WhatsApp Message Without Saving Number: अगर आपको भी बार-बार डिलीवरी एजेंट या किसी ऐसे व्यक्ति का नंबर अपने फोन में सेव करना पड़ता है, जिससे आपको सिर्फ एक बार WhatsApp पर बात करना है, तो फिर यहां आपके लिए एक ट्रिक बताई गई है, जिससे आप किसी को भी बिना नंबर सेव किए मैसेज कर सकते हैं.
Send WhatsApp Message Without Saving Number: इंस्टेंट मैसेजिंग, वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर WhatsApp पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने के लिए उनका नंबर फोन में सेव करना जरूरी होता है. लेकिन कई बार ऐसी स्थिति भी आ जाती है, जब आपको किसी ऐसे व्यक्ति को तुरंत मैसेज भेजना होता है, जिसका नंबर आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं रखना चाहते. जैसे कोई डिलीवरी एजेंट, दुकान वाला या कोई भी. ऐसे में मजबूरी में नंबर सेव तो करना पड़ता है, लेकिन बाद में उसे डिलीट करना अक्सर भूल जाते हैं, जिससे फोनबुक में अनचाहे कॉन्टैक्ट्स की भीड़ बढ़ती चली जाती है. ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी को झेल रहे हैं, तो फिर आज हम आपको व्हाट्सऐप की एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आपको हर बार नंबर सेव करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी.
WhatsApp का ये ट्रिक है कमाल का
कई यूजर्स ये नहीं जानते कि एक छोटे से ट्रिक के जरिए WhatsApp पर आप बिना किसी नंबर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव किए सीधे चैट शुरू कर सकते हैं. यह खासतौर पर उन जगहों पर काम आता है, जहां आपको किसी से सिर्फ एक बार बात करनी हो, किसी बिजनेस इंक्वायरी का जवाब देना हो या फिर तुरंत कोई छोटा-सा फॉलो-अप करना हो. इसका फायदा यह है कि इससे आपका फोनबुक बिना वजह फालतू नंबरों से नहीं भरता जाएगा. इसके लिए आप बस एक लिंक बनाकर या उस पर टैप कर किसी भी नंबर पर चैट शुरू कर सकते हैं.
कैसे भेज सकते हैं बिना कॉन्टैक्ट सेव किए WhatsApp पर मैसेज?
फोन के कॉन्टैक्ट्स में नंबर एड किए बिना व्हाट्सएप चैट शुरू करने के लिए, नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.
अपने फोन पर व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें.
अब अपने पर्सनल चैट में उस व्यक्ति का व्हाट्सऐप नंबर टाइप करें और खुद को सेंड कर दें.
नंबर सेंड होते ही आपके चैट में नंबर ब्लू दिखेगा.
ऐसे में जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपको मैसेज करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
मैसेज करने के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप डायरेक्ट उस व्यक्ति को मैसेज कर सकेंगे.
क्या इस तरीके का इस्तेमाल हर फोन और WhatsApp Web पर किया जा सकता है?
हां, यह ट्रिक Android और iPhone दोनों पर काम करेगा और WhatsApp Web पर भी आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. बस सही फॉर्मेट में लिंक ओपन करें या सेंड किए गए नंबर पर क्लिक करें.
बिना सेव किए नंबर पर चैट करने का फायदा क्या है?
सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको एक बार बात करें के लिए अपने फोन में डिलीवरी एजेंट, दुकान वाले या किसी का भी नंबर फालतू में सेव नहीं कर के रखना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Sony, Leica, Zeiss, Hasselblad जैसे कैमरा लेन्स में क्या फर्क है और कौन-सा बेहतर?
यह भी पढ़ें: बदल गया घर का एड्रेस, तो अब Aadhaar Card भी कर लें अपडेट, बस करने होंगे ये आसान स्टेप्स फॉलो
