Elon Musk ने क्यों मांगी 1 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी? क्या बनना चाहते हैं AI से ताकतवर?

Elon Musk Robot Army: टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने कहा कि उन्हें 1 ट्रिलियन डॉलर चाहिए, ताकि वो टेस्ला की रोबोट आर्मी पर नियंत्रण रख सकें. जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा और इसका मतलब क्या है

By Rajeev Kumar | October 23, 2025 7:24 PM

Tesla के CEO Elon Musk एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने कहा है कि उन्हें $1 ट्रिलियन (लगभग ₹83 लाख करोड़) की जरूरत है ताकि वो Tesla की रोबोट आर्मी (Elon Musk Robot Army) पर नियंत्रण रख सकें. हां, आपने सही पढ़ा- Musk ने खुद कहा कि वो Tesla के इंसानी जैसे रोबोट्स यानी Optimus Robots की विशाल सेना को इंफ्लुएंस करना चाहते हैं.

Musk का नया दावा: Robot Army पर Control चाहिए

Tesla की क्वॉर्टर 3 2025 शेयरहोल्डर कॉल के दौरान Elon Musk से जब Optimus रोबोट्स पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा- अगर मैं एक बड़ी रोबोट आर्मी बना दूं और बाद में मुझे कंपनी से निकाल दिया गया तो? मुझे बस इतना कंट्रोल चाहिए कि इस रोबोट आर्मी पर मेरा इंफ्लुएंस बना रहे. हालांकि Musk ने बाद में कंट्रोल शब्द को स्ट्रॉन्गइंफ्लुएंस से बदलने की कोशिश की, लेकिन बयान ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी.

Tesla के Optimus Robots क्या हैं?

Tesla के Optimus Robots इंसान जैसे दिखने वाले AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड रोबोट्स हैं, जो भविष्य में फैक्ट्री, डिलीवरी, और घरेलू कामों में मदद करने के लिए बनाये जा रहे हैं. अभी तक ये रोबोट्स पूरी तरह स्वतंत्र नहीं हैं, और कई बार इवेंट्स में इन्हें रिमोट कंट्रोल्ड किया जाता है. हाल ही में जारी एक वीडियो में Optimus को कुंग-फू करते दिखाया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वो स्क्रिप्टेड कोरियोग्राफी थी.

शेयरहोल्डर्स से $1 Trillion का समर्थन क्यों चाहते हैं Musk?

Elon Musk इन दिनों Tesla शेयरहोल्डर्स वोट के लिए कैंपेन चला रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें ये बड़ी रकम निजी खर्च के लिए नहीं, बल्कि कंपनी में ज्यादा नियंत्रण के लिए चाहिए. इस वोट से Musk की Tesla में हिस्सेदारी 13% से बढ़कर करीब 25% तक हो सकती है, जिससे उन्हें कंपनी पर ज्यादा प्रभाव मिलेगा. लेकिन आलोचकों का कहना है कि Musk का यह कदम शेयरहोल्डर्स की वोटिंग पावर घटाने और कंपनी पर लंबे समय तक नियंत्रण बनाये रखने की कोशिश है.

ISS और Glass Lewis पर हमला

बात यहीं खत्म नहीं हुई. उसी कॉल में Musk ने दो प्रमुख सलाहकार कंपनियों ISS और Glass Lewis को कॉर्पोरेट टेररिस्ट्स तक कह दिया. इन संस्थाओं ने पहले Musk के $55 बिलियन वाले वेतन पैकेज के खिलाफ राय दी थी, जिसे उन्होंने शेयरहोल्डर्स के लिए नुकसानदायक बताया था. Musk का कहना है कि ये संस्थाएं Tesla के शेयरहोल्डर्स की सही सोच को प्रभावित कर रही हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि ISS और Glass Lewis के सुझाव डेटा और विश्लेषण पर आधारित होते हैं, न कि किसी निजी मत पर.

Elon Musk और उनकी विवादित छवि

पिछले कुछ समय से Musk की छवि विवादों से घिरी रही है. सोशल मीडिया पर विवादित बयान, राजनीतिक दखल और xAI कंपनी की लॉन्चिंग (जो Tesla की AI यूनिट से टकराती है) के बाद अब उनका रोबोट आर्मी वाला बयान उनकी छवि को और पेचीदा बना रहा है. Elon Musk का Robot Army बयान सिर्फ एक मजाक नहीं बल्कि एक बड़ा सवाल उठाता है कि क्या एक व्यक्ति को इतनी शक्ति दी जानी चाहिए कि वह AI या Robots पर इतना नियंत्रण रख सके? जब Tesla के रोबोट्स हकीकत में इंसान जैसे काम करने लगेंगे, तब शायद यह सवाल और भी गंभीर हो जाएगा.

Elon Musk का बड़ा ऐलान, X अब पूरी तरह से AI पर चलेगा!

एलन मस्क ने कैंसिल किया नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, वजह जानकर आप भी कहेंगे- बात तो सही है