ChatGPT Down: दुनियाभर में यूजर्स परेशान, OpenAI की सेवाएं ठप

ChatGPT Down: ओपनएआई का चैटबॉट चैटजीपीटी तकनीकी समस्या के चलते बुधवार को डाउन हो गया. इस दौरान दुनियाभर के यूजर्स को चैट लोड न होने, जवाब न मिलने जैसी समस्याएं हुईं. चैटजीपीटी डाउन होने का मामला यूजर्स सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ले गए. आप भी देखें

By Rajeev Kumar | September 3, 2025 4:09 PM

ChatGPT Down: वैश्विक स्तर पर ChatGPT आउटेज, भारत में भी असर

OpenAI का लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT अचानक तकनीकी समस्या के चलते डाउन हो गया है, जिससे दुनियाभर के लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों से हजारों शिकायतें दर्ज की गई हैं. अकेले भारत से ही 515 से अधिक यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट दी है.

यूजर्स को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?

इस आउटेज के चलते यूजर्स को:

  • चैट लोड न होने की समस्या
  • जवाब न मिलने या बीच में रुक जाने की परेशानी
  • लॉगिन में देरी और एरर मैसेज

का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जताई है और OpenAI से जल्द समाधान की मांग की है.

OpenAI की प्रतिक्रिया और स्थिति

OpenAI ने अपनी Service Status Page पर इस समस्या को स्वीकार किया है और तकनीकी टीम को समाधान में लगा दिया है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और आउटेज की वजह स्पष्ट नहीं हुई है.

X पर पहुंचा मामला, यूजर्स ने लिये मजे

चैटजीपीटी डाउन होने का मामला यूजर्स सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ले गए. किसी ने अपना दुखड़ा रोया, तो किसी ने मजे लिये. आप भी देखें-

Top AI Tools 2025: सैम ऑल्टमैन का ChatGPT फिर बना चैम्पियन, एलन मस्क का Grok रह गया पीछे

ChatGPT ने 41 लाख जॉब्स की खाक छानकर बना डाला लिंक्डइन और इनडीड जैसा नया हायरिंग प्लैटफॉर्म

FaceBook और Instagram रील्स में आया AI वॉइस ट्रांसलेशन और लिप-सिंक फीचर, जानिए काम कैसे करता है

OpenAI ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता ‘ChatGPT Go’ प्लान, पेमेंट के लिए UPI का मिलेगा ऑप्शन