27 हजार से भी कम में खरीदें 55 इंच Smart TV, बड़ी स्क्रीन और दमदार साउंड के साथ घर बन जाएगा थियेटर

55 inch Smart TV Under Rs 27000: Flipkart पर Thomson के 55 इंच वाला Smart TV पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इस टीवी को 27 हजार से कम में खरीद सकते हैं. इस टीवी में आपको मिलेगा धांसू पिक्चर क्वालिटी वो भी दमदार साउंड के साथ. जानिए डील के बारे में डिटेल्स में.

By Shivani Shah | November 7, 2025 10:30 PM

55 inch Smart TV Under Rs 27000: आज के समय में Smart TV का मतलब बड़ी स्क्रीन, धांसू पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड, जिसमें एक्शन से लेकर थ्रीलर और हॉरर मूवी या वेब सीरीज देखने का मजा आ जाए. ऐसे में इस मजे के लिए स्मार्ट टीवी की स्क्रीन कम से से कम तो 55 इंच की तो होनी चाहिए. हालांकि, 55 स्क्रीन के बढ़िया डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी थोड़े महंगे भी आते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑप्शन लेकर आए हैं, जो आपके घर के हॉल में भी फिट हो जाएगा और आपके बजट में भी. दरअसल, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर Thomson के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इस टीवी को 27 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. इस टीवी में आपको Dolby Atmos सपोर्ट वाले दो दमदार साउंड स्पीकर, QLED स्क्रीन और इनबिल्ट OTT ऐप्स जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे, जिससे आपके घर का हॉल एक मिनी थियेटर में बदल जाएगा. तो फिर चलिए जानते हैं इस बढ़िया डील के बारे में.

Thomson के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर मिल रहा 35% तक का डिस्काउंट

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Thomson के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर 35% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस टीवी की कीमत 40,999 रुपये से सीधे 26,299 रुपये हो गई है. यानी की 27 हजार रुपये से कम में आप अपने घर पर थियेटर का मजा ले सकते हैं, वो भी बजट बिगाड़ें. इतना ही नहीं, आप इस स्मार्ट टीवी पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने मॉडल को एक्सचेंज करने पर फ्लिपकार्ट आपको करीब 4,650 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू देगा. जिससे आप Thomson के 55 इंच स्मार्ट टीवी को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि एक्सचेंज वैल्यू हर ब्रांड के स्मार्ट टीवी के अलग-अलग होती है. यानी की आपके पुराने स्मार्ट टीवी जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं, उसके ब्रांड और कंडीशन के हिसाब से ही फ्लिपकार्ट आपको एक्सचेंज वैल्यू देगी. ऐसे में किसी ब्रांड में एक्सचेंज वैल्यू ज्यादा तो किसी में कम भी सकती है.

Thomson 55 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत

Thomson के 55 इंच स्मार्ट टीवी में क्या फीचर्स मिलते हैं?

Thomson के 55 इंच स्मार्ट टीवी में आपको QLED डिस्प्ले मिलेगा, जो Ultra HD 4K रेजोल्यूशन ऑफर करता है. इस टीवी में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसमें JioTele OS का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, जो 2GB रैम और 8GB तक स्टोरेज सपोर्ट करते हैं. साउंड कि बात करें, तो थॉमसन के इस 55 इंच स्मार्ट टीवी में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दो 48W के दमदार आउटपुट स्पीकर मिलेंगे. सबसे खास बात तो यह है कि इस स्मार्ट टीवी में आप Netflix, Amazon, JioHotstar और YouTube का भी मजा ले सकेंगे.

Thomson 55 इंच स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए क्या ऑप्शन है?

Thomson के 55 इंच स्मार्ट टीवी में 3 HDMI Ports और 2 USB Ports, हेडफोन जैक, Wi-Fi और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा आप लैपटॉप, स्मार्टफोन और पीसी से भी कनेक्ट कर सकेंगे.

Thomson के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर कितने साल की वारंटी है?

Thomson के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर कंपनी 1 साल की वारंटी दे रही है.

यह भी पढ़ें: Smart TV की स्क्रीन को कैसे साफ करें? जान लें आसान और सेफ तरीका वरना हो जाएगा नुकसान

यह भी पढ़ें: Smart TV के अपडेट को आप भी कर देते हैं नजरअंदाज? जानें इसके फायदे और करने का आसान तरीका