खराब हवा से चाहिए राहत, तो बजट में घर के लिए ये Air Purifier रहेंगे बेस्ट ऑप्शन
Budget Air Purifiers Options for Home: अगर आप भी जहरीली हवा से बचने के लिए घर में एयर प्यूरीफायर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपके लिए हम कुछ बजट रेंज में ऑप्शन लेकर आए हैं, जो 99% तक घर की हवा में मौजूद डस्ट पार्टिकल्स और पोल्यूटेंट्स को हटा कर आपको फ्रेश और क्लीन हवा देंगे.
Budget Air Purifiers Options for Home: भारत के कई हिस्सों में हवा की क्वालिटी खतरनाक तरीके से गिर रही है, जिससे सांस लेना भी लोगों का मुश्किल हो गया है. ऐसे में कई घरों में साफ और शुद्ध हवा के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आप भी अपने घर के लिए बढ़िया एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट उतना नहीं है, तो फिर आपके लिए हम कुछ बजट वाले एयर प्यूरीफायर ऑप्शंस लेकर आए हैं. ये एयर प्यूरीफायर एडवांस फिल्ट्रेशन के साथ आते हैं और हवा में मौजूद छोटे-छोटे धूल के पार्टिकल्स और पोल्यूटेंट्स को पकड़ कर आपको क्लियर और फ्रेश हवा देंगे. आइए डालते हैं एक नजर इन ऑप्शंस पर.
Philips Smart Air Purifier AC0920 हटाएगा 99.97% पोल्यूटेंट्स
Philips का Smart Air Purifier AC0920, 2-लेयर फिल्ट्रेशन प्रोसेस के साथ आता है. यह 99.97% पोल्यूटेंट्स को हटाने का दावा करता है. इस एयर प्यूरीफायर में एक इन-बिल्ड AQI display भी है, जो घर के अंदर के टेंपरेचर और ह्यूमिडिटी के बारे में डेटा दिखाता है. कीमत कि बात करें, तो इस एयर प्यूरीफायर की कीमत Flipkart पर लगभग 8,499 रुपये तक है.
Qubo Smart Air Purifier Q500 में मिलेगा 4-लेयर ट्रू HEPA H13 फिल्ट्रेशन
Qubo Smart Air Purifier 4-लेयर ट्रू HEPA H13 फिल्ट्रेशन प्रोसेस के साथ आता है, जो 99.9% पोल्यूटेंट्स को हटाने का दावा करता है. इसमें आपको 4 मोड मिलेंगे, जिसमें QSensAI, Auto, Sleep और Manual शामिल है. ऐसे में आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी मोड पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, इस एयर प्यूरीफायर का QSensAI मोड एम्बिएंट एयर के आधार पर अपने परफॉर्मेंस को एडजस्ट करता है. क्यूबो स्मार्ट एयर प्यूरीफायर Q500 को आप अपने स्मार्टफोन से भी कंट्रोल और ट्रैक कर सकते हैं. यह 500 sqft कमरे के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसकी कीमत कि बात करें तो ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर यह लगभग 9,990 रुपये में लिस्टेड है.
MI AC-M17-SC AP4 Lite Air Purifier में सेटिंग्स कर सकते हैं एडजस्ट
MI का एयर प्यूरीफायर भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें एक LED डिस्प्ले है, जो रियल टाइम में एयर क्वालिटी, पंखे की स्पीड और फिल्टर कंडीशन दिखाता है. यूजर्स डिस्प्ले में दिखाई दे रहे एयर क्वालिटी के आधार पर सेटिंग्स को एडजस्ट भी कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर यह एयर प्यूरीफायर की कीमत 12,999 रुपये है.
Honeywell HAC35M1101W Portable Room Air Purifier देता है 3000 घंटे तक का फिल्टर लाइफ
Honeywell का HAC35M1101W Air Purifier, 3-स्टेज फिल्ट्रेशन प्रोसेस के साथ आता है, जो 99% तक पोल्यूटेंट्स को हटाता है. यह 3000 घंटे तक का फिल्टर लाइफ भी ऑफर करता है, जो बजट को देखते हुए काफी अच्छा ऑप्शन है. हनीवेल HAC35M1101W एयर प्यूरीफायर फ्लिपकार्ट पर लगभग 17,099 रुपये में लिस्टेड है.
Qubo Smart Air Purifier Q1000 को स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं कंट्रोल
Qubo Smart Air Purifier 4-लेयर ट्रू HEPA H13 फिल्ट्रेशन प्रोसेस के साथ आता है, जो 99.9% पोल्यूटेंट्स को हटाने का दावा करता है. यह QSensAI तकनीक के साथ आता है, जो एम्बिएंट एयर के आधार पर अपने परफॉर्मेंस को एडजस्ट करता है. क्यूबो स्मार्ट एयर प्यूरीफायर Q1000 को आप अपने स्मार्टफोन से भी कंट्रोल और ट्रैक कर सकते हैं. इसकी कीमत कि बात करें तो ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर यह लगभग 19,899 रुपये में लिस्टेड है.
Philips Smart Air Purifier AC3220 में मिलेगा इन-बिल्ड AQI Display
Philips का Smart Air Purifier AC3220, 0.003 माइक्रोन जितने छोटे 99.97% पोल्यूटेंट्स को हटाने का दावा करता है. इस एयर प्यूरीफायर में एक इन-बिल्ड AQI Display भी है, जो घर के अंदर के टेंपरेचर और ह्यूमिडिटी के बारे में डेटा दिखाता है. कीमत कि बात करें, तो इस एयर प्यूरीफायर की कीमत Amazon पर लगभग 20,000 रुपये तक है.
घर के लिए सही एयर प्यूरीफायर कैसे चुनें?
एयर प्यूरीफायर चुनते समय उसके फिल्ट्रेशन सिस्टम (जैसे HEPA, कार्बन या प्री-फिल्टर), रूम साइज, CADR (Clean Air Delivery Rate) और नॉइज लेवल को ध्यान में रखें. अगर आप स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं, तो वाई-फाई या ऐप कंट्रोल वाले मॉडल चुनें.
क्या बजट एयर प्यूरीफायर भी अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं?
हां, Philips, Qubo Smart Air Purifier और MI AC-M17-SC जैसे बजट मॉडल्स एडवांस HEPA फिल्ट्रेशन के साथ आते हैं और हवा से 99% से ज्यादा धूल, स्मोक और पोल्यूटेंट्स को हटा सकते हैं.
एयर प्यूरीफायर के फिल्टर को कब बदलना चाहिए?
आमतौर पर हर 6 से 12 महीने में फिल्टर बदलना चाहिए, लेकिन यह यूज करने और एयर क्वालिटी पर डिपेंड करता है. Honeywell का मॉडल 3000 घंटे तक फिल्टर लाइफ देता है, जबकि Philips और Qubo में फिल्टर स्टेटस ट्रैक करने के लिए इंडिकेटर भी मिलता है.
क्या एयर प्यूरीफायर बिजली ज्यादा खर्च करते हैं?
नहीं, एडवांस एयर प्यूरीफायर एनर्जी-इफिशिएंट होते हैं. ये ज्यादा से ज्यादा 30 से 60w की बिजली का इस्तेमाल करते हैं, जो एक पंखे या छोटे बल्ब जितनी होती है.
क्या एयर प्यूरीफायर बच्चों या पालतू जानवरों वाले घर के लिए सुरक्षित हैं?
हां, HEPA फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर बच्चों और पालतू जानवरों दोनों के लिए सुरक्षित हैं. ये हवा में मौजूद एलर्जेन, धूल और खतरनाक गैसों को हटाकर इनडोर एयर क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: ड्राइव के दौरान क्लीन ब्रीदिंग भी जरूरी, कार में लगाएं ये बेस्ट एयर प्यूरीफायर
यह भी पढ़ें: 7000 रुपये से कम में खरीद लाएं 15 लीटर वाला Geyser, ठंड में फिर नहीं होगी गर्म पानी की दिक्कत
