BSNL SIM Self-KYC Online: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ग्राहकों को आसान सेवाएं देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. अब बीएसएनएल का नया सिम कार्ड घर बैठे मंगवाया जा सकता है, और इसके लिए आपको किसी स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बीएसएनएल ने अपनी सेल्फ-केवाईसी (Self-KYC) सुविधा शुरू की है, जिससे यूजर्स ऑनलाइन फॉर्म भरकर सिम कार्ड मंगवा सकते हैं. बस कुछ सामान्य जानकारी और एक ओटीपी (OTP) वेरिफिकेशन के जरिये प्रक्रिया पूरी हो जाती है. इसके बाद सिम कार्ड सीधे आपके पते पर डिलीवर किया जाता है.
BSNL SIM Self-KYC Online: 4G-5G नेटवर्क को विस्तार देने में जुटा बीएसएनएल
यह पहल बीएसएनएल के 4G नेटवर्क को विस्तार देने और पूरे देश में 5G सेवाओं को शुरू करने की दिशा में अहम मानी जा रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि जून 2025 तक एक लाख 4G साइट्स पूरे भारत में स्थापित किए जाएं.
इसके साथ ही बीएसएनएल ने क्यू-5जी (Q-5G) फिक्स्ड वायरलेस ऐक्सेस सेवा शुरू की है, जो 100 एमबीपीएस की गति ₹999 प्रति माह में चुनिंदा शहरों में प्रदान कर रही है. यह विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो स्थिर और तेज इंटरनेट की तलाश में हैं.
बीएसएनएल की किफायती रिचार्ज योजनाओं ने भी लोगों का ध्यान खींचा है, जिसकी वजह से सिम कार्ड की मांग में बढ़ोतरी हुई है. यदि किसी उपयोगकर्ता को सेवा में सहायता की जरूरत हो, तो वे बीएसएनएल की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-180-1503 पर कॉल कर सकते हैं.
सरकारी स्वामित्व वाले इस दूरसंचार ऑपरेटर की यह नयी सुविधा न केवल डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ा रही है, बल्कि ग्राहकों को डिजिटल रूप से सशक्त भी बना रही है.
BSNL 5G को मिला नया नाम, हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस होगी Quantum 5G, बढ़ेगी Jio-Airtel की टेंशन
BSNL ने इस शहर में शुरू की 5G सर्विस, बिजली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, Jio-Airtel के फूले हाथ-पांव
Optical Illusion: सुबह से शाम हो जाएगा फिर भी नहीं ढूंढ पाएंगे रंगरेज की भीड़ में रंगतेज, दम है तो ट्राइ कर लें
ChatGPT पर शेयर कर दी पर्सनल डिटेल्स? कोई पढ़ ले उससे पहले डिलीट कर दें चैट हिस्ट्री, जानें आसान तरीका
Flipkart Big Billion Days Sale 2025: ₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स
ये 5 प्रिंटर्स घर के लिए हैं बेस्ट, स्कैनिंग-कॉपी और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ धड़ाधड़ प्रिंटिंग