साल भर रिचार्ज की टेंशन से छुट्टी, 100 रुपये महीने के खर्च पर 365 दिनों तक एक्टिव रहेगा नंबर

BSNL Cheapest Annual Recharge Plan: अगर आप BSNLयूजर हैं और सस्ते में सलाना रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. सिर्फ हर महीने 100 रुपये के खर्च में आप साल भर रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | April 27, 2025 1:17 PM

BSNL Cheapest Annual Recharge Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लांस को लेकर मशहूर है. बीएसएनएल के एनुअल रिचार्ज प्लांस इतने सस्ते होते हैं की हर यूजर के पॉकेट में फिट बैठ जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको सस्ते में साल भर की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने बस 100 रुपये का खर्च पड़ेगा. सिर्फ महीने के 100 रुपये के खर्च में यूजर्स को कॉलिंग से लेकर डेटा का फायदा भी मिलेगा. तो फिर चलिए जानते हैं इस सस्ते प्लान के बारे में.

यह भी पढ़ें: BSNL ने यूजर्स को दे दिया तगड़ा झटका, 30 दिन घटा दी दो सालाना प्लांस की वैलिडिटी

बीएसएनएल का 1198 रुपये वाला प्लान

BSNL अपने 1198 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को साल भर की वैलिडिटी दे रहा है. यानी कि सिर्फ 1200 रुपये में 12 महीने तक रिचार्ज से छुट्टी. वहीं, हर महीने के खर्च के हिसाब से देखा जाए तो यूजर्स के पॉकेट से बस हर महीने 100 रुपये ही खर्च होंगे. हालांकि, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा का फायदा नहीं मिलेगा.
प्लान में मिल रहे बेनेफिट्स

ये मिलेंगे फायदे

जैसा कि BSNL का यह 1198 रुपये का सालाना प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. लेकिन इस में यूजर्स को सिर्फ 300 मिनट कॉलिंग और पूरे साल भर के लिए बस 3GB डेटा ही दिया जाएगा. साथ में फ्री 30 SMS हर महीने मिलेंगे.

किसके लिए बेस्ट है ये प्लान

BSNLका यह सस्ता और किफायती 1198 रुपये वाला प्लान ऐसे यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है जिन्हें बस अपना नंबर एक्टिव रखना है. सस्ते में हर महीने की रिचार्ज से उन्हें साल भर के लिए मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही वैसे यूजर भी इस प्लान को ले सकते हैं जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं पड़ती है. या फिर ऐसे यूजर जो दो सिम का इस्तेमाल करते हैं वो भी इस प्लान को खरीद सकते हैं. इससे कम खर्च में वे साल भर के लिए अपने नंबर को एक्टिव रख सकते हैं.

यह भी पढ़े: Cheapest Annual Recharge Plans 2025: साल भर नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन, JIO, AIRTEL और BSNL के ये प्लान्स हैं किफायती और बेस्ट

यह भी पढ़ें: Jio ने करोड़ो यूजर्स का जीता दिल! 749 रुपये में पेश किया 72 दिनों वाला प्लान, चेक करें बेनिफिट्स