आनंद महिंद्रा ने गर्व से डाउनलोड किया Arattai ऐप, श्रीधर वेंबु बोले- अब और हौसला मिला
Zoho के स्वदेशी चैट ऐप Arattai को आनंद महिंद्रा ने "गर्व से" डाउनलोड किया. श्रीधर वेम्बु ने कहा- यह समर्थन हमारा संकल्प और अधिक मजबूत करता है
स्वदेशी ऐप Arattai को मिला उद्योगपति आनंद महिंद्रा का समर्थन: प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने Zoho के स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai को गर्व से डाउनलोड किया है. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा की और Zoho के संस्थापक श्रीधर वेम्बु को खुलकर समर्थन दिया.
श्रीधर वेम्बु ने जताया आभार, बोले- इससे हमारा संकल्प और भी दृढ़ होता है
श्रीधर वेम्बु ने महिंद्रा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मैं Tenkasi ऑफिस में Arattai इंजीनियरों के साथ मीटिंग में था, तभी टीम ने यह ट्वीट दिखाया. यह समर्थन हमें और अधिक संकल्प देता है.
महिंद्रा ने जवाब में लिखा- हम आपके लिए चीयर कर रहे हैं, श्रीधर वेम्बु.
We’re cheering for you, @svembu https://t.co/41pMr8y1mD
— anand mahindra (@anandmahindra) October 4, 2025
सोशल मीडिया पर प्राइवेसी फीचर्स की तारीफ
एक यूजर ने Arattai के तीन प्रमुख प्राइवेसी फीचर्स की सराहना की:
- Signal-स्तरीय एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन
- गायब होने वाले मैसेज
- इन-ऐप स्क्रीनशॉट ब्लॉक करना
श्रीधर वेम्बु ने जवाब दिया, हमारा फोकस प्राइवेसी है. हम ऐसा बिजनेस मॉडल नहीं अपनाएंगे जो प्राइवेसी को खतरे में डाले.
यूजर्स ने दिए सुझाव- ओपन सोर्स बनाएं, फेल-सेफ ऐप बनाएं
कई यूजर्स ने सुझाव दिया कि Arattai को ओपन सोर्स बनाया जाए ताकि डेवलपर्स इसमें योगदान दे सकें. एक अन्य यूजर ने कहा, ऐप को इतना मजबूत बनाएं कि हर भारतीय इसे बिना हिचकिचाहट अपना सके.
उद्यमियों की एकता से प्रेरित हुआ देश
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा श्रीधर वेम्बु की देसी पहल की सराहना को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. एक यूजर ने लिखा, जब एक उद्यमी दूसरे का समर्थन करता है, तो यह हम सबके लिए प्रेरणादायक होता है.
Arattai ऐप से जुड़े FAQ
Arattai क्या है और यह किसने बनाई है?
Arattai एक स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे Zoho Corporation के संस्थापक श्रीधर वेंबु ने विकसित किया है. यह WhatsApp का एक भारतीय विकल्प है, जिसका उद्देश्य यूजर्स को सुरक्षित और निजता-प्राथमिक चैटिंग अनुभव देना है.
Arattai ऐप की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
Signal स्तर की end-to-end encryption डिफॉल्ट रूप से उपलब्ध है
Disappearing messages का विकल्प
In-app चैट स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने की सुविधा (Telegram के Secret Chat के अलावा यह सुविधा कहीं और नहीं है) इन सभी फीचर्स का उद्देश्य यूज़र की प्राइवेसी को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है.
क्या Arattai ऐप को ओपन-सोर्स बनाने की योजना है?
लेख में एक यूजर ने सुझाव दिया कि ऐप को ओपन-सोर्स बनाया जाए ताकि डेवलपर्स इसमें योगदान दे सकें. हालांकि, Zoho की ओर से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन श्रीधर वेंबु ने कहा है कि उनकी टीम प्राइवेसी को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसा कोई बिजनेस मॉडल नहीं अपनाएगी जो यूजर की निजता को खतरे में डाले.
Arattai अब बनेगा UPI जैसा ओपन मैसेजिंग ऐप, WhatsApp को देगा टक्कर
Zoho Arattai ऐप बना WhatsApp किलर, लेकिन क्या आपकी चैट सुरक्षित है?
Zoho Arattai वो फीचर लाया जो WhatsApp ने अभी तक नहीं दिया
Arattai का वो एक फीचर, जिसका WhatsApp यूजर्स अभी तक कर रहे इंतजार, फायदे जानकर आप भी कहेंगे- ‘वाह’
