Airtel का डबल धमाका, अनलिमिटेड डेटा के साथ दे रहा Amazon-Netflix Free
अगर आप भी Amazon-Netflix देखना पसंद करते हैं तो फिर डेटा और OTT के लिए अलग-अलग पैसे क्यों बर्बाद करना. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने दो प्लान्स में दे रही है अनलिमिटेड डेटा के साथ एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज. जिससे न तो डेटा के खत्म होने की टेंशन होगी और न ही अलग से Amazon या Netflix पर पैसे बर्बाद करने होंगे.
अगर आप भी अनलिमिटेड डेटा के साथ Amazon-Netflix का मजा लेना चाहते हैं, तो फिर एयरटेल का ये प्लान आपके लिए एकदम परफेक्ट है. देश की दूसरी टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स के लिए कई सारे प्लान्स लेकर आती है. जिसमें से कई प्लान्स ऐसे भी हैं जो अनलिमिटेड डेटा के साथ एंटरटेनमेंट का डोज भी ऑफर कर रहे हैं. वो भी सस्ते में. ऐसे में आपको हम आज 2 ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिसमें अनलिमिटेड डेटा के साथ एंटरटेनमेंट भी अनलिमिटेड मिलेगा.
1199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
- वैलिडीटी: 84 दिन
- कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल
- SMS: रोजाना 100 फ्री SMS
- डेटा: डेली 2.5GB अनलिमिटेड 5G डेटा
- OTT: Amazon Prime Lite और 22+ott चैनल के साथ Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन
- अन्य बेनेफिट्स: एक साल के लिए Perplexity Pro AI एक्सेस
1729 एयरटेल रिचार्ज प्लान
- वैलिडीटी: 84 दिन
- कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल
- SMS: रोजाना 100 फ्री SMS
- डेटा: डेली 2GB अनलिमिटेड 5G डेटा
- OTT: Netflix, JioHotstar Super, ZEE5 Premium और Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन
- अन्य बेनेफिट्स: एक साल के लिए Perplexity Pro AI एक्सेस
यह भी पढ़ें: 200 दिनों तक नॉन स्टॉप चलेगा Jio का यह प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा से साथ मिलेगा OTT का मजा
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel को धूल चटाने आया BSNL, पेश कर दिया 336 दिनों का सबसे सस्ता प्लान
यह भी पढ़ें: साढ़े तीन पैसे में डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा रहा BSNL
यह भी पढ़ें: BSNL Plan: IF-TV से लेकर VPN तक, नये प्लान से निजी कंपनियों के छक्के छुड़ाएगी बीएसएनएल
यह भी पढ़ें: बीएसएनएल को सरकार की दो टूक: सेवा सुधारो, टावर बिजली दुरुस्त करो
यह भी पढ़ें: ₹1 में 30 दिन 2GB डेली डेटा, BSNL का यह प्लान Jio-Airtel को बर्बाद कर देगा!
