AC Care Tips: ठंड में लंबे समय तक बंद रहेगा एसी, उससे पहले जरूर करें ये काम, जानें कवर लगाना सही या फालतू?
AC Care Tips: कुछ ही महीनों में ठंड का एहसास होने लगेगा और एसी का इस्तेमाल भी बंद हो जाएगा. अब इसे सीधा अगली गर्मियों में ही चालू किया जाएगा. लंबे समय तक एसी बंद करने से पहले कुछ जरूरी बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए. क्या हैं वो बातें आइए जानते हैं.
AC Care Tips: कुछ ही महीनों बाद ठंड का हल्का-हल्का असर दिखने लगेगा. मौसम बदलते ही ज्यादातर घरों में एसी का इस्तेमाल भी कम हो जाएगा. सर्दियों में तो इसकी जरूरत कुछ खास पड़ती नहीं, इसलिए लोग इसे लंबे वक्त तक बंद ही रखते हैं. ऐसे में यह लंबे समय तक बंद रहने की वजह से खराब हो जाते हैं या दोबारा चलाने पर दिक्कत करने लगते हैं. लेकिन एसी को लंबे समय तक बंद रखने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है ताकि वह सालों तक सही से चलता रहे और बार-बार उसकी मरम्मत पर पैसे न खर्च करना पड़े. तो आइए वो जरूरी बातें एक बार जान लेते हैं.
याद से करवाएं सर्विसिंग
एसी की सर्विसिंग करवाना बहुत जरूरी है. अगर आप लंबे समय के लिए एसी बंद करने वाले हैं, तो सबसे पहले उसकी जनरल सर्विसिंग जरूर करवा लें. यह काम किसी भी आप अच्छे टेक्नीशियन से आसानी से सिर्फ 400–500 रुपये में करवा सकते हैं. सर्विसिंग कराने से एसी के अंदर जमी धूल और गंदगी साफ हो जाती है, जिससे अगली बार जब आप इसे चलाएंगे तो मशीन बढ़िया तरीके से काम करेगी.
सेल्फ सर्विसिंग भी जरूरी
अगर आप टेक्नीशियन पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो सेल्फ सर्विसिंग भी आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले एसी का कैबिनेट खोलें और अंदर लगे फिल्टर को बाहर निकाल लें. ये फिल्टर नेट यानी जाली जैसा होता है, जिस पर धूल जल्दी जम जाती है. इसे पानी से अच्छे से धोकर सुखा लें और दोबारा से फिट कर दें. उसके बाद ब्रश से अंदर हल्के हाथों से सफाई करें ताकि जमा हुआ कचरा निकल जाए. आखिर में एक गीले कपड़े से पूरा एसी पोंछ लें और चाहें तो कवर डालकर ढक दें.
टेम्परेचर को एकदम से कम न करें
एसी को कभी भी बिना सफाई किए लंबे वक्त तक बंद करके मत छोड़ें. ध्यान रहे कि जैसे ही आप एसी चालू करें तो फौरन उसका टेम्परेचर बहुत कम न करें, बल्कि धीरे-धीरे घटाएं ताकि मशीन पर ज्यादा लोड न पड़े. इसके अलावा, टाइम-टाइम पर गैस और कॉइल चेक करवाते रहें, इससे एसी अच्छे से और लंबे समय तक चलेगा.
AC पर कवर लगाएं या नहीं?
एसी पर कवर लगाने से कोई बड़ा नुकसान तो नहीं होता. लेकिन दिक्कत ये है कि कवर के अंदर अक्सर चूहे घुस जाते हैं और वहीं अपना अड्डा बना लेते हैं. इससे एसी के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप हर दो-तीन महीने में एसी की सफाई कर लेते हैं, तो कवर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में खरीदने वाले हैं AC? जान लें ये बातें वरना बचत के चक्कर में कहीं लग न जाए चपत
यह भी पढ़ें: रात-दिन रगड़ कर AC चलाना है तो दबा दें रिमोट में लगा ये जादुई बटन, चींटी बराबर आएगा बिजली बिल
