सर्दी में AC को छुट्टी देने से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना होगा हजारों का नुकसान
AC Care Tips: सर्दियां आ गई हैं, अब घरों में एसी की जगह हीटर लेने वाला है. ऐसे में अगर आप भी अपने एसी को अगले सीजन के लिए पैक करने वाले हैं, तो यहां दिए गए कामों को जरूर कर लें, ताकि अगले सीजन आपको सर्विसिंग पर ज्यादा पैसे बर्बाद न करना पड़ें.
AC Care Tips: जैसे ही सर्दियां शुरू होती हैं, घर में एसी-कूलर की जगह हीटर और गीजर की डिमांड बढ़ जाती है. ठंड का एहसास होते ही कई घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बंद हो जाता है. ऐसे में कई लोग अपने एयर कंडीशनर को अगले सीजन के लिए वैसे ही छोड़ देते हैं, तो बहुत से लोगों को सीजन के बाद एसी की देखभाल के बारे में पता नहीं होता है. आपको बता दें, सर्दियों के मौसम में बस AC को बंद करके नहीं छोड़ना चाहिए. इससे एसी की लाइफ और परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. साथ ही एसी के फिल्टर बंद हो सकते हैं, जिससे फिर अगले गर्मी के सीजन में यह अच्छे से कूलिंग नहीं दे पाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि सर्दी के मौसम के बाद गर्मी के मौसम में आपका AC पहले की तरह ठंडक दे और रिपेयरिंग का झंझट न झेलना पड़े, तो सर्दियों से पहले उसे सही तरीके से बंद और प्रोटेक्ट करना बेहद जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिसे फॉलो कर आप अगली गर्मी के लिए अपनी एसी को अच्छे से स्टोर कर सकते हैं.
सबसे पहले करें AC की डीप क्लीनिंग: एयर कंडीशनर का इस्तेमाल पूरे 5 से 6 महीने तक किया जाता है, जिससे एयर फिल्टर या इनडोर यूनिट में काफी धूल जम जाती है. ऐसे में सर्दी शुरू होने से पहले AC के अंदर और बाहरी दोनों यूनिट्स की सफाई करें. फिल्टर, कॉइल्स और फैन ब्लेड पर जमी धूल या गंदगी हटाएं. पानी की मदद से फिल्टर को अच्छी तरह साफ करें और अगर वे खराब हो गए हैं, तो उन्हें बदल दें. अगर जरूरत पड़े तो टेक्नीशियन से सर्विसिंग करवा लें. इससे न सिर्फ एयर क्वालिटी बेहतर रहती है, बल्कि यूनिट की एफिशिएंसी भी बनी रहती है.
आउटडोर यूनिट को मौसम से बचाएं: एसी का आउटडोर यूनिट घर के बाहर रखा होने के कारण उसमें धूल, पत्ती और कई तरह की गंदगी जमने लगती है. ऐसे में आउटडोर यूनिट को सूखे कपड़े या सॉफ्ट ब्रश से धीरे से साफ करें. साथ ही कोहरा, बारिश या ठंडी हवा के कारण आउटडोर यूनिट को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए यूनिट को किसी वाटरप्रूफ कवर से ढक कर रखें. इसके अलावा अगर आपके घर में ज्यादा धूल आते हैं, तो इनडोर यूनिट को भी डस्ट-कवर या कपड़े से ढक दें. इससे अंदर धूल और नमी नहीं जाएगी, जो फफूंदी (fungus) या बदबू का कारण बन सकती है.
एसी की ड्रेन लाइन को चेक करें: गर्मियों में एसी के लगातार चलने से ड्रेन लाइन में धूल और कचरा जम सकता है, जिससे वहां ब्लॉकेज हो सकता है. ऐसे में ड्रेन लाइन को को साफ रखना भी जरूरी हो, ताकि वहां बदबू न आए और फफूंदी (fungus) न बनें. जरूरत पड़ें तो एक टेक्नीशियन को बुलाकर चेक करा लें.
मेन पावर स्विच से करें AC बंद: AC यूनिट्स की पूरी तरह से सफाई और कवर करने के बाद, एसी के मेन स्विच से बंद या फिर अनप्लग कर पावर सप्लाई काट दें. इससे बिजली भी बचेगी और शॉर्ट-सर्किट जैसी घटना भी नहीं घटेगी, खासकर तब जब लंबे समय तक एसी का इस्तेमाल न किया जाना हो.
टेक्नीशियन की लें मदद: हालांकि, ज्यादातर सफाई घर पर ही की जा सकती है, लेकिन फिर भी किसी टेक्नीशियन से एसी को चेक कराना जरूरी है. इसलिए AC को पैक करने से पहले टेक्नीशियन से जरूर चेक करा लें, ताकि किसी तरह का डैमेज होने पर आपको पहले ही पता चल जाए.
सर्दियों के लिए अपने एयर कंडीशनर को बंद करने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देने से एसी की उम्र बढ़ सकती है और इसकी परफॉर्मेंस भी बनी रहती है. रेगुलर मेंटेनेंस और उचित रखरखाव से अगले सीजन के आने पर आपका एसी अच्छे से काम करेगा और आपको तुरंत सर्विसिंग करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
क्या सर्दियों में AC को बस बंद कर देना काफी है?
नहीं, सर्दियों में केवल रिमोट से AC बंद करना काफी नहीं है. आपको इसकी डीप क्लीनिंग, मेन पावर सप्लाई बंद करना और यूनिट को कवर करना जरूरी है, ताकि धूल, नमी और कीड़े-मकौड़ों से बचाव हो सके.
AC की सफाई कब और कैसे करनी चाहिए?
ठंड शुरू होने से पहले AC की इनडोर और आउटडोर दोनों यूनिट्स की सफाई करनी चाहिए. फिल्टर, फैन ब्लेड और कॉइल्स को साफ करें. जरूरत पड़ने पर टेक्नीशियन से सर्विसिंग भी करवा सकते हैं.
क्या AC का ड्रेन पाइप चेक करना जरूरी है?
बिलकुल, क्योंकि गर्मियों में लगातार चलने से ड्रेन पाइप में धूल और कचरा जम सकता है, जिससे ब्लॉकेज या बदबू की समस्या हो सकती है. इसलिए सर्दियों में इसे साफ करवा लें, ताकि फफूंदी न बने.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में AC का ये मोड कर देगा पूरा कमरा गर्म, नहीं पड़ेगी हीटर की जरूरत
