Aadhaar Card के नये नियम लागू, 1 नवंबर से बड़ा बदलाव शुरू

1 November से Aadhaar कार्ड अपडेट करना बेहद आसान हो गया है. PAN-Aadhaar लिंकिंग अनिवार्य, नया KYC प्रॉसेस लागू. जानें आसान भाषा में 3 बड़े बदलाव

By Rajeev Kumar | November 1, 2025 3:45 PM

Aadhaar भारत में सबसे जरूरी ID में से एक है. अब 1 नवंबर 2025 से Aadhaar से जुड़े कई बड़े नियम बदल (Aadhaar card New Rules) गये हैं. इन बदलावों का असर देश के लगभग हर Aadhaar यूजर पर पड़ेगा. खास बात ये है कि अब Aadhaar Update करना पहले से ज्यादा आसान और तेज हो गया है. साथ ही PAN कार्ड पर भी इसका सीधा असर पड़ने वाला है. इसलिए इन नये नियमों को समझना जरूरी है.

Aadhaar Update करना हुआ आसान, घर बैठे Online Correction

पहले नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर बदलने के लिए Aadhaar Seva Kendra जाना पड़ताथा. लेकिन अब ये सब घर बैठे OnlineUpdate कर सकते हैं. आप जो भी नया डीटेल सबमिट करेंगे, वो अपने आप Govt Documents जैसे PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि से ऑटो वेरीफाई हो जाएगा. इससे पूरा प्रॉसेस पहले से ज्यादा Secure और Fast हो गया है.

Updated Fee Structure

  • नाम / पता / मोबाइल अपडेट: ₹75
  • फिंगरप्रिंट / फोटो / Irisअपडेट: ₹125
  • बच्चों (5-7 और 15-17 साल) के लिए Biometric Update: मुफ्त
  • Online document update: 14 June 2026 तक Free, उसके बाद enrolment centre में ₹75
  • Aadhaar reprint: ₹40
  • Home enrolment: पहले व्यक्ति के लिए ₹700, उसी एड्रेस पर बाकी हर व्यक्ति ₹350.

Aadhaar – PAN Linking अब Compulsory

UIDAI और Govt ने PAN Linking को अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई अपना PAN 31 December 2025 तक Aadhaar से लिंक नहीं करेगा, तो 1 January 2026 से PAN Inactive हो जाएगा. इससे आप Tax, Bank Verification, Mutual Funds और कई जरूरी Financial काम नहीं कर पाएंगे. नया PAN apply करने पर भी Aadhaar Verification जरूरी होगा.

KYC Process हुआ आसान

अब KYC करने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट या पेपर वर्क की जरूरत नहीं है. ये 3 तरीकों से KYC हो सकती है:

  • Aadhaar OTP
  • Video KYC
  • Face to Face Verification

Aadhaar card New Rules: इससे बैंक, eKYC और financial approval काफी जल्दी हो जाएगा.

इन बदलावों का फायदा यही है कि लोगों का समय बचेगा, अपडेट में ट्रांसपेरेंसी होगी और आधार सर्विसेज पहले से ज्यादा सिक्योर बनेंगी. अब सबसे जरूरी बात ये है कि PAN लिंकिंग की डेडलाइन मिस मत करें.

Driving Licence से मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया तो होगी दिक्कत, जानें इसे जोड़ने के 5 आसान स्टेप्स

आधार कार्ड में नाम-पता बदलने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानिए KYC से लेकर और क्या कुछ बदला