आधार कार्ड आज हमारी पहचान का सबसे बड़ा सबूत बन चुका है. बैंक से लेकर मोबाइल सिम तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन सोचिए, अगर आपका आधार नंबर किन्हीं गलत हाथों में चला जाए तो? (Aadhaar misuse) डरावना है ना! क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल आपके नाम पर कई कामों में हो सकता है. अच्छी बात ये है कि UIDAI ने हमें एक ऐसा तरीका दिया है जिससे हम घर बैठे पता कर सकते हैं कि हमारा आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है और अगर कोई गड़बड़ दिखे तो तुरंत शिकायत भी कर सकते हैं.
आधार की ताकत और खतरा
आधार सिर्फ एक कार्ड नहीं, बल्कि हमारी डिजिटल पहचान है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, बच्चों का स्कूल एडमिशन हो या बैंक में खाता खोलना- हर जगह आधार की मांग होती है. लेकिन यही अहमियत इसे सबसे संवेदनशील भी बना देती है. अगर नंबर गलत हाथों में पहुंच गया तो उसका दुरुपयोग होना तय है.
कैसे पकड़ें आधार का इस्तेमाल
UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप अपने आधार की हिस्ट्री देख सकते हैं. यहां आपको पता चलेगा कि पिछले छह महीने में आपका आधार कब और कहां इस्तेमाल हुआ. यह फीचर बिल्कुल वैसा है जैसे मोबाइल कॉल डिटेल्स चेक करना- हर ऑथेंटिकेशन की पूरी जानकारी आपके सामने होगी.
स्टेप-बाय-स्टेप हिस्ट्री चेक
सबसे पहले UIDAI की साइट पर जाएं और Aadhaar Authentication History ऑप्शन चुनें. आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें, फिर Send OTP पर क्लिक करें. आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को डालते ही आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी. इसमें डेट, टाइम और किस काम के लिए आधार इस्तेमाल हुआ, सब साफ-साफ लिखा होगा.
अगर दिखे कोई गड़बड़
मान लीजिए हिस्ट्री में आपको कोई ऐसा इस्तेमाल दिखे जिसके बारे में आपको पता ही नहीं है. इसका मतलब साफ है कि आपका आधार नंबर कहीं गलत जगह इस्तेमाल हुआ है. ऐसे में तुरंत शिकायत करना जरूरी है ताकि आगे कोई नुकसान न हो.
शिकायत करने का तरीका
UIDAI ने शिकायत दर्ज करने के कई आसान रास्ते दिए हैं. आप टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं, help@uidai.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं या फिर UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यानी अब आधार के गलत इस्तेमाल पर चुप बैठने की जरूरत नहीं, बल्कि तुरंत कार्रवाई करने का मौका है.
यह भी पढ़ें: आधार अपडेट अब घर बैठे, सेंटर जाने की झंझट खत्म!
यह भी पढ़ें: क्या है आधार लॉक-अनलॉक फीचर है? जानिए कैसे यह आपके डेटा को रखता है सेफ
