जलपाईगुड़ी हादसा: ममता बनर्जी ने किया मृतकों के लिए मुआवजा का ऐलान, भाजपा ने बनायी टीम

पश्चिम बंगाल के उत्तर क्षेत्र स्थित जलपाईगुड़ी जिले के माल नदी में बुधवार रात को हुई दुर्घटना को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को दो लाख व घायलों को 50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 6:54 PM

पश्चिम बंगाल के उत्तर क्षेत्र स्थित जलपाईगुड़ी जिले के माल नदी में बुधवार रात को हुई दुर्घटना को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की है और साथ ही घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. वहीं, प्रदेश भाजपा ने एक प्रतिनिधिमंडल को घटनास्थल पर भेजने की बात कही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रबंधन दस्ता (एनडीआरएफ) ने पूरी ताकत से बचाव अभियान चलाया है. इसमें पुलिस, सिविल गार्ड और स्थानीय युवाओं की मदद से कुल 70 लोगों को बचाया गया है. उन सभी का योगदान सराहनीय है.

Also Read: जलपाईगुड़ी हादसा: दुर्गा विसर्जन के दौरान 8 की मौत, केंद्र ने की मुआवजे की घोषणा, डीएम अस्पताल पहुंचीं
गुरुवार को ममता बनर्जी ने ट्वीट के माध्यम से कहा

गुरुवार को ममता बनर्जी ने ट्वीट के माध्यम से कहा जलपाईगुड़ी की घटना बहुत ही दुखद है. दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान माल नदी में अचानक बाढ़ आ गयी. इसमें आठ लोगों ने अपनी जान गंवायी है. मैं प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति और सांत्वना मिले. इसके साथ ही 13 घायलों का इलाज चल रहा है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे.साथ ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि माल नदी की दुर्घटना में अब कोई लापता नहीं है.

Also Read: जेपी की जयंती पर ‘सियासत जोरदार’, जानें अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी-तेजप्रताप ने क्या कुछ कहा
अब तक 8 शव बरामद, 50 को सुरक्षित निकाला गया : जिलाधिकारी

घटना को लेकर जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मोमिता गोदरा ने कहा था कि अबतक आठ शव बरामद हुए हैं और करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला है. इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार माल नदी में रात 8.30 बजे मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान अचानक आयी बाढ़ के कारण कई लोग डूब गये. मौके पर 100 से अधिक लोग थे. लोगों का कहना है कि कितने लोग डूबे थे, पता नहीं चल पाया है. घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

राज्य सरकार ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 03561230780 / 9073936815 ये दो हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है. ये नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमें इस कठिन समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहना चाहिए.

Also Read: बंगाल की खाड़ी से चली नमी वाली हवा, 9 अक्टूबर को रांची में होगी बारिश, IND vs SA मैच पर क्या होगा असर?
घटनास्थल का दौरा करेगी भाजपा की टीम

पश्चिम बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने 9 सदस्यीय टीम बनायी है, जो जलपाईगुड़ी के माल नदी में हुए हादसे की जांच के लिए घटनास्थल का दौरा करेगी. इस टीम में 7 विधायक और एक सांसद शामिल हैं. जिन लोगों टीम में शामिल किया गया है, उनके नाम- डॉ जयंत रॉय (सांसद), दीपक बर्मन, शंकर घोष, मनोज तिग्गा, पूना भेंगरा, कौशिक रॉय, विष्णुपद रॉय, शिखा चटर्जी (सभी विधायक) और बापी गोस्वामी शामिल हैं.

रिपोर्ट : अमर शक्ति

Next Article

Exit mobile version