निगम ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से मंगलवार को माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक की परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन दीनबंधु मंच पर किया गया था. जहां कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को फूल का गुलदस्ता देने के बदले पौधे देकर उनका स्वागत किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 1:53 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से मंगलवार को माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक की परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन दीनबंधु मंच पर किया गया था. जहां कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को फूल का गुलदस्ता देने के बदले पौधे देकर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर मेयर अशोक भट्टाचार्य भी उपस्थित थे.

इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर निगम के शिक्षा विभाग के एमएमआईसी शंकर घोष ने बताया कि हर वर्ष सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष डब्ल्यूबीबीएसई, डब्ल्यूबीसीएचएससी, आईसीएससी, सीबीएससी बोर्ड में ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 700 के आसपास विद्यार्थियों को यह सम्मान प्रदान किया गया है.
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए शहर विभिन्न स्कूलों से टॉप फाइव की श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. दूसरी ओर सिलीगुड़ी हॉकर्स कॉर्नर व्यवसायी समिति की ओर से भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान व्यवसायी समिति के अध्यक्ष अमर चंद्र पाल, सचिव दिलीप दास ने विद्यार्थियों को मिठाई का पैकेट व सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसला आफजाई की.