प्रेमी युगल को कालीबाड़ी में शादी करने से रोका

जलपाईगुड़ी : प्रेमिका को लेकर सरकारी वाहन में कालीबाड़ी जाकर विवाह करने की कोशिश प्रेमी पर भारी पड़ गयी. युवती के घरवालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने वाहन से प्रेमी युगल का पीछा किया और शादी से पहले दोनों को पकड़ लिया. उसके बाद उत्तेजित घरवालों ने प्रेमी श्रीवास पाल (25) की सामूहिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 1:28 AM

जलपाईगुड़ी : प्रेमिका को लेकर सरकारी वाहन में कालीबाड़ी जाकर विवाह करने की कोशिश प्रेमी पर भारी पड़ गयी. युवती के घरवालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने वाहन से प्रेमी युगल का पीछा किया और शादी से पहले दोनों को पकड़ लिया. उसके बाद उत्तेजित घरवालों ने प्रेमी श्रीवास पाल (25) की सामूहिक पिटायी के बाद उसे और युवती रुपाली राय (22) को चालक समेत पुलिस को सौंप दिया. घटना के बाद से जलपाईगुड़ी के टेम्पल स्ट्रीट इलाके में तनाव है.

स्थानीय सूत्र के अनुसार जलपाईगुड़ी के मोहितनगर इलाके के निवासी श्रीवास पाल और रुपाली राय के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था जिसके बाद दोनों बालिगों ने विवाह करने का निश्चय किया.चूंकि युवती के घरवाले इस शादी के लिये राजी नहीं थे इसलिये दोनों ने जलपाईगुड़ी शहर के योगमाया कालीबाड़ी में विवाह करने के लिये पहुंचे. इस बीच युवती के घरवालों को लेकर बड़ा भाई अपने दलबल के साथ कालीबाड़ी पहुंचा और उन लोगों ने प्रेमी की सामूहिक पिटाई शुरु कर दी. उसके बाद दोनों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.
इस बारे में कोतवाली थाना के आईसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि रविवार को युवती के पिता की शिकायत पर प्रेमी श्रीवास पाल और प्रेमी की शिकायत पर युवती के बड़े भाई को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने दोनों को जमानत दे दी. चूंकि दोनों बालिग हैं इसलिये उन्हें विवाह करने से घरवाले मना नहीं कर सकते हैं इसलिये प्रशासन ऐसी हालत में कुछ नहीं कर सकता है जबकि युवती इस विवाह के लिये राजी है.
स्थानीय सूत्र के अनुसार कालीबाड़ी में पहुंचने पर युवती के बड़े भाई ने प्रेमी पर घूसों से उसका सिर फोड़ दिया है. इस बीच स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गये और उन्होंने पुलिस को सारी बात बतायी. उन्हें इस बात को लेकर खासी आपत्ति थी कि आखिर प्रेमी सरकारी वाहन लेकर शादी करने क्यों पहुंचा? पुलिस सूत्र के अनुसार बीती रात को ही दोनों परिवारों के सदस्य और स्थानीय पंचायत सदस्य थाने पहुंचे थे.