इफ्तार का भोजन खाने से 82 लोग बीमार

उल्टी-दस्त की शिकायत पर 70 लोग अस्पताल में भर्ती बालुरघाट : इफ्तार का भोजन करके 82 लोग बीमार पड़ गये. घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी ब्लॉक के नानाहारपाड़ा इलाके की है. बीमार लोगों को कुशमंडी और रसीदपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एक मेडिकल टीम गांव में पहुंचकर भी लोगों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2019 1:50 AM

उल्टी-दस्त की शिकायत पर 70 लोग अस्पताल में भर्ती

बालुरघाट : इफ्तार का भोजन करके 82 लोग बीमार पड़ गये. घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी ब्लॉक के नानाहारपाड़ा इलाके की है. बीमार लोगों को कुशमंडी और रसीदपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एक मेडिकल टीम गांव में पहुंचकर भी लोगों का इलाज कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें महिला-पुरुष मिलाकर 82 लोग शामिल थे. भोजन करने के बाद सभी की तबीयत कमोबेश खराब हो गयी. डॉक्टरों का अनुमान है कि फुड प्वाइजनिंग की वजह से सभी बीमार पड़े हैं. उल्टी-बुखार जैसी शिकायत को लेकर लगभग 70 लोगों को अस्पताल ले जाया गया.
बाकी का इलाज उनके घर में ही किया गया. स्थानीय निवासी गुलाम मुस्तफा अली ने बताया कि इलाके की एक मस्जिद की ओर से यह पार्टी रखी गयी थी. जहां भोजन करके लोग बीमार पड़ गये. बीमार लोगों में बड़ी संख्या में औरतें और बच्चे भी हैं.

Next Article

Exit mobile version