आठ प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात की शिकायत

बालुरघाट : भाजपा की ओर से प्रशासन के आठ अधिकारियों के खिलाफ पक्षपात सहित तृणमूल के खिलाफ मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया गया है.... आरोपित अधिकारियों के तबादले के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग जिला चुनावी महा पर्यवेक्षक से लिखित तौर पर की गयी है. एडीएम (जेनरल), एसडीओ, गंगारामपुर महकमा पुलिस अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 12:59 AM

बालुरघाट : भाजपा की ओर से प्रशासन के आठ अधिकारियों के खिलाफ पक्षपात सहित तृणमूल के खिलाफ मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया गया है.

आरोपित अधिकारियों के तबादले के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग जिला चुनावी महा पर्यवेक्षक से लिखित तौर पर की गयी है. एडीएम (जेनरल), एसडीओ, गंगारामपुर महकमा पुलिस अधिकारी के अलावा हिली थाना ओसी, बालुरघाट, गंगारामपुर व हरिरामपुर थाना आईसी सहित मालदा व दोनों दिनाजपुर के खुफिया विभाग के अधिकारियों को इस सूची में शामिल किया गया है.

भाजपा जिला महासचिव बापी सरकार ने बताया कि इससे पहले 6 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की मांग पर शिकायत दर्ज करवायी गयी थी. उसके साथ और नाम जुड़ गये हैं.