पुलवामा कांड के बाद शहीद के परिजनों का जख्म हुआ ताजा

10 वर्ष पहले मालदा के सुल्तान ने दी थी शहादत शहीद जवान का बेटा जाना चाहता है सेना में मालदा : कश्मीर में भारतीय सीमाओं की रक्षा में तैनात मालदा के चांचल के बीएसएफ जवान सुल्तान अली ने 10 साल पहले अपनी शहादत दी थी. पुलवामा की घटना के बाद एक बार फिर से इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2019 1:31 AM

10 वर्ष पहले मालदा के सुल्तान ने दी थी शहादत

शहीद जवान का बेटा जाना चाहता है सेना में
मालदा : कश्मीर में भारतीय सीमाओं की रक्षा में तैनात मालदा के चांचल के बीएसएफ जवान सुल्तान अली ने 10 साल पहले अपनी शहादत दी थी. पुलवामा की घटना के बाद एक बार फिर से इस परिवार के जख्म हरे हो गये हैं. सुल्तान अली का बेटा अब जवान हो चुका है और वह भी देश के लिए सैन्य बलों में भर्ती होना चाहता है. सुल्तान अली का परिवार चांचल-1 ब्लॉक की खबरा ग्राम पंचायत के आशापुर गांव में रहता है.
6 जुलाई, 2010 को भारत-पाकिस्तान सीमा के अखनूर सेक्टर में गश्त लगाने के दौरान आतंकवादी हमले में सुल्तान अली शहीद हो गये थे. वह बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर थे. शहीद की विधवा शमीमा नासरीन ने बताया कि पति की मौत के बाद केन्द्र सरकार से कुछ सहायता मिली थी.
इसके बाद से पेंशन से परिवार चल रहा है. इसी पैसे से उन्होंने अपने बेटे-बेटी को पाल-पोषकर बड़ा किया. बेटा मोहम्मद सोएब को वह सेना में भेजना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा भी सेना में जाकर शहीद सैनिकों का बदला लेना चाहता है.
सुल्तान अली 1990 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. शमीमा ने बताया कि 6 जुलाई, 2010 को उनके पति ने फोन करके कहा था कि कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में तनाव का माहौल है. लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है. यही उनसे हुई आखिरी बातचीत थी. उसी दिन देर रात को फोन पर 32 नंबर बटालियन की ओर से उनकी शहादत की खबर दी गयी. उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना ने एक बार फिर से इन पुराने दिनों की याद दिला दी है.

Next Article

Exit mobile version