हल्दिया : कांथी हिंसा में 11 गिरफ्तार

हल्दिया : कांथी हिंसा मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दो मामले दर्ज किये थे. मारिशदा थाने की पुलिस ने गोपाल मान्ना, रजत हाइत, राजू सामंत, अर्द्धेंदू दास व षष्टी मान्ना को गिरफ्तार किया. कांथी थाने की पुलिस ने सुशील दास, चंदन दास, हाबुल माझी, समीर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 31, 2019 2:07 AM

हल्दिया : कांथी हिंसा मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दो मामले दर्ज किये थे. मारिशदा थाने की पुलिस ने गोपाल मान्ना, रजत हाइत, राजू सामंत, अर्द्धेंदू दास व षष्टी मान्ना को गिरफ्तार किया. कांथी थाने की पुलिस ने सुशील दास, चंदन दास, हाबुल माझी, समीर हालदार, सुब्रत चक्रवर्ती व महादेव माझी को गिरफ्तार किया.

इनपर हत्या की कोशिश, आग लगाने, हमला करने, तोड़फोड़ करने, पुलिस पर हमला करने सहित कई आरोप लगाये गये हैं. इनमें से पांच को मारिशदा थाने की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, जबकि छह को जेल हिरासत में भेजा गया है.
गिरफ्तार किये गये सभी लोग भाजपा नेता-कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं. इनमें से कुछ के घर हावड़ा में है. भाजपा का आरोप है कि पुलिस ने उनके नेता-कार्यकर्ताओं को रात को घर-घर जाकर गिरफ्तार किया है. जमीन मालिक व पंडाल के लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि पुलिस के मुताबिक हमला करने के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया. कांथी एक अतिरिक्त पुलिस सुपर (ग्रामीण) इंद्रजीत बसु ने कहा कि मंगलवार को हुए हमले, मारपीट, तोड़फोड़ व तृणमूल कार्यालय में आग लगाने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना से जुड़े बाकी लोगों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version