नागराकाटा : चेंगमारी चाय बागान बंद हुए बीते आठ दिन, राहत की मांग

नागराकाटा : डुआर्स के विशालतम बागानों में शामिल चेंगमारी चाय बागान की समस्या के समाधान के लिए बुधवार को नागराकाटा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष तथा चाय श्रमिक नेता अमरनाथ झा के घर एक बैठक हुई. यह बैठक चाय बागान की महिलाओं ने की. महिलाओं ने ब्लॉक अध्यक्ष से चाय बागान जल्द खुलवाने की मांग की. महिला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2019 3:33 AM
नागराकाटा : डुआर्स के विशालतम बागानों में शामिल चेंगमारी चाय बागान की समस्या के समाधान के लिए बुधवार को नागराकाटा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष तथा चाय श्रमिक नेता अमरनाथ झा के घर एक बैठक हुई. यह बैठक चाय बागान की महिलाओं ने की. महिलाओं ने ब्लॉक अध्यक्ष से चाय बागान जल्द खुलवाने की मांग की.
महिला चाय श्रमिक पुनी मुंडा, मंगरी मुंडा आदि ने कहा कि बागान बंद हो जाने से श्रमिकों के पास खाने को अनाज तक नहीं है. बागान बंद हुए आठ दिन हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन से किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है. चाय बागान जल्द खोलकर फौरी राहत के लिए राहत सामग्री वितरित की जाये.
अमरनाथ झा ने बताया कि महिला श्रमिकों के साथ बैठक में उनके अलावा चाय बागान का श्रमिक नेतृत्व भी उपस्थित था. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या थी उसे बातचीत से हल करना चाहिए था. इस तरह पत्थर नहीं मारना चाहिए था. गुरुवार को चाय बागान को लेकर फिर एक वार्ता है. आशा है कि वार्ता में कुछ अच्छा नतीजा निकलेगा.

Next Article

Exit mobile version