सिलीगुड़ी: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी सरदार पटेल की जयंती, सबने दी लौह पुरूष को भावभीनी श्रद्धांजलि

सिलीगुड़ी : बुधवार को पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी एवं इसके आसपास के इलाकों में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों तथा संस्थानों द्वारा इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. एनएचपीसी के क्षेत्रीय कार्यालय- एनएचपीसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 2:00 AM
सिलीगुड़ी : बुधवार को पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी एवं इसके आसपास के इलाकों में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों तथा संस्थानों द्वारा इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
एनएचपीसी के क्षेत्रीय कार्यालय- एनएचपीसी के क्षेत्रीय कार्यालय, सिलीगुड़ी में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. सर्वप्रथम कार्यपालक निदेशक डी. चट्टोपाध्याय ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंलि दी और नमन किया. सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कार्मिकों ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया.
कार्यपालक निदेशक ने कहा कि देश उनके समर्पण भाव और राष्ट्रीय एकता के लिए उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता.उसके बाद कार्यापालक निदेशक द्वारा सभी कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई.इस अवसर पर राजप्पन. के, मुख्य अभियंता (सिविल), केके गोस्वामी, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयोजन किया गया. जिसे कार्यपालक निदेशक ने झंडा दिखा कर रवाना किया. इसमें कार्यालय के सभी कार्मिकों ने भाग लिया.
नॉर्थ बंगाल साइंस सेंटर-माटीगाड़ा स्थित नॉर्थ बंगाल साइंस सेंटर में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यहां सरदार सरदार पटेल तथा देश की आजादी से संबंधित विषय एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. उसके बाद एकता दौड़ में विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए. इस दौड़ को रॉयल एकेडमी स्कूल के प्रिंसिपल अरिंदम चक्रवर्ती ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम को विजय कुमार सरकार, असीम चक्रवर्ती, रीतव्रत विश्वास आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर सभी को एकता की शपथ भी दिलाई गई.
बीएसएफ,बंगाल सीमांत-सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सीमांत मुख्यालय, उत्तर बंगाल सीमांत की ओर से भी सरदार पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर परेड मार्च एवं शपथ का आयोजन किया गया. जिसमें सीमांत मुख्यालय, उत्तर बंगाल तथा 51 वीं बटालियन के सभी अधिकारी तथा जवान मौजूद थे.
प्रधान स्टाफ अधिकारी तथा डीआईजी एस के त्यागी ने परेड की सलामी ली. उन्होंने जवानों को राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से अवगत कराया. परेड के उपरांत सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल तथा 51 वीं बटालियन के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा जवानों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली.
बीएसएफ 140वीं बटालियन – सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)140वीं बटालियन की ओर से भी बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. इस मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड तथा शपथ समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बटालियन के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं कार्मिक शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए कमांडेंट देवेंद्र कुमार सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता ही वह भावना है जो विभिन्न धर्मों,संप्रदायों, जाति, वेशभूषा, सभ्यता एवं संस्कृति के लोगों को एक सूत्र में बांधे रखती है. अनेक विभिन्नता के बाद भी देश में सभी लोग परस्पर मेलजोल से रहते हैं. इस मौके पर एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया. समारोह में द्वितीय कमान अधिकारी शंभू प्रसाद, रसद अधिकारी वीपी चौबे, चंदन कुमार धनपाल, आदित्य कुमार, आनंद बरवा आदि बीएसएफ अधिकारी भी उपस्थित थे.
लिटिल एंजल स्कूल- सिलीगुड़ी के निकट मिलन मोड़ स्थित लिटिल एंजल स्कूल में भी राष्ट्रीय एकता दिवस का पालन किया गया. इस अवसर पर आयोजित एकता दौड़ में स्कूल के बच्चे काफी जोर-शोर से शामिल हुए. यह जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल राधिका शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि इस मौके पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. स्कूल के सचिव दीपक न्योपाने ने सरदार पटेल की जीवनी से बच्चों को अवगत कराया.